depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

रिकवरी मोड में शेयर बाज़ार, सेंसेक्स-निफ़्टी में उछाल

फीचर्डरिकवरी मोड में शेयर बाज़ार, सेंसेक्स-निफ़्टी में उछाल

Date:

कल की बड़ी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाज़ार आज रिकवरी के मोड में दिखाई दे रहा है, बाज़ार खुलते ही दोनों प्रमुख बेंचमार्कों सेंसेक्स और निफ़्टी तेज़ी में कारोबार कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 452 और निफ़्टी में 104 अंकों की तेज़ी देखि जा रही है. बैंक और आई टी कंपनियों के शेयर बाजार को ऊपर ले जाते हुए नज़र आ रहे हैं. निफ्टी स्माल कैप और निफ़्टी मिडकैप इंडेक्स आज भी दबाव में हैं, सेबी के फैसले का इन दोनों इंडेक्सों में असर साफ़ नज़र आ रहा है. बाकी सूचकांकों में मिला जुला कारोबार दिखाई दे रहा है.

NSE पर 463 शेयर एडवांस और 1661 शेयर डिक्लाइन में हैं. NSE पर सबसे ज़्यादा एक्शन HDFC Bank, TCS, ICICI Bank और Reliance में देखा जा रहा है वहीँ BSE पर सबसे ज़्यादा एक्टिविटी ITC, Tata Motors, HDFC Bank, TCS और Tata Steel में नज़र आ रही है. निफ़्टी में सबसे ज़्यादा तेज़ी HDFC Bank, TCS, HDFC Life, Reliance और IndusInd Bank में दिखाई दे रही है वहीँ सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयरों में ITC, Cipla, Nestle, HUL और JSW Steel का नाम है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में HDFC Bank, TCS, Reliance, Infosys और IndusInd Bank शामिल हैं वहीँ टॉप लूज़र्स में ITC, Nestle, JSW Steel, HUL और UltraTechCement के शेयर शामिल हैं।

वैश्विक बाज़ारों की बात करें तो कल अमरीकी और यूरोपीय बाजार मिले जुले रुझान के साथ बंद हुए वहीँ एशियाई बाज़ारो में भी आज कुछ ऐसा ही रुख है. गिफ्ट निफ़्टी, निक्कई, हैंगसैंग, ताइवान वेटेड, कॉस्पी और जकार्ता कम्पोज़िट हरे निशान में हैं वहीँ स्ट्रेट टाइम्स और SET कम्पोज़िट लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महाकुम्भ में जारी होगी नई ‘हिंदू आचार संहिता’

वैदिक ज्ञान प्रणालियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए...

शुरूआती घंटे में सेंसेक्स 400 अंक उछला

बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स कल की गिरावट से...

CT जर्सी विवाद पर BCCI का बयान, ICC के दिशा निर्देशों का पालन होगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि...

रणजी में खेलना भी रोहित को न आया रास, 3 रन बनाकर हुए आउट

टीम इंडिया के टेस्ट और ODI कप्तान रोहित शर्मा...