Share market Update, Sensex Closing Bell: आज गुरुवार को शाम को शेयर बाजार तेजी पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 385.04 अंकों की मजबूत के साथ 66,265.56 पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 116.00 अंकों पर चढ़कर 19,727.05 के स्तर पर बंद हुआ है। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से मजबूती आई।
घरेलू शेयर बाजार में मजबूती
वीकली एक्सपायरी के दिन आज गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। लगातार पांचवे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कमजोर शुरुआत के बाद भी बाजार में बढ़िया क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स व निफ्टी ने अच्छी छलांग लगाई है। गुरुवार को सेंसेक्स 385.04 अंकों की मजबूत के साथ 66,265.56 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 116.00 अंक चढ़कर 19,727.05 के स्तर पर बंद हुआ है।
बैंकिंग सेक्टर शेयरों में अच्छी तेजी
शेयर बाजार में आज गुरुवार को बैंकिंग सेक्टर शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई है। इस दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स एक प्रतिशत तक चढ़ा है। निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 2 प्रतिशत मजबूती के साथ टॉप गेनर बना हुआ है। हल्दीराम के साथ डील की खबरों को नकारने के बाद टाटा कंज्यूमर का शेयर सवा दो प्रतिशत कमजोरी पर बंद हुआ।
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 150 रुपए टूटकर 60,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी भी 700 रुपए टूटकर 74,100 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई थी।
सोना और चांदी की कीमत गिरावट
वैश्विक बाजार में सोना और चांदी की कीमत गिरावट के साथ क्रमश: 1,917 डॉलर प्रति औंस और 23.05 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। जानकारों की माने तो अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों के उम्मीद से अधिक मजबूत रहने से फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने की आशंका के बीच सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही।