depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

SRH ने एडेन मार्करम को घोषित किया कप्तान

फीचर्डSRH ने एडेन मार्करम को घोषित किया कप्तान

Date:

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने एकबार फिर अपना कप्तान बदला है, उसने अब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम को टीम का कप्तान घोषित किया है. मार्करम सनराइजर्स SRH के नौवें कप्तान होंगे. नए कप्तान की घोषणा से पता चलता है कि हैदराबाद की यह टीम कप्तानी के मामले में कितनी अस्थिर है.मारक्रम को कप्तान बनाने की शायद वजह यह रही होगी कि उनकी कप्तानी में ही साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को चैम्पियन बना था. बता दें कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप और SRH दोनों ही का मालिक सनग्रुप ही है.

20 मैचों का है आईपीएल कैरियर

जहाँ तक मार्करम की बात है तो उनका आईपीएल कैरियर ज़्यादा लम्बा नहीं है. इस साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ने अबतक आईपीएल में सिर्फ 20 मैच खेले हैं, हालाँकि इन 20 मैचों में उनका प्रदर्शन काफी दमदार रहा है. एडेन मार्करम ने इन 20 मैचों में 40.54 की औसत से 527 रन बनाए हैं जिसमें तीन पचास भी शामिल हैं. मार्करम पिछले सीजन में सनराइजर्स का हिस्सा थे, 14 मैचों में उन्होंने 381 रन बनाए थे. SRH ने मार्करम को 2022 की नीलामी 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो SRH के रेटेन किये गए खिलाडी हैं. पिछले सीजन में SRH की कप्तानी केन विलियमसन ने की थी जिन्हें फ्रैंचाइज़ी ने इस सीजन के लिए रिलीज कर दिया गया था.

31 मार्च से हो रही है शुरुआत

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. इसबार 52 दिनों तक आईपीएल चलेगा जो कि अबतक का सबसे लम्बा आईपीएल होगा इस दौरान 74 मैच खेले जाने हैं. जिसमें 70 लीग मुकाबले और चार प्लेऑफ मैच होंगे. फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस बार कुल 12 शहरों में आईपीएल के मैच खेले जाएंगे. पहला मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

टीम (SRH):

एडेन मार्करम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, मार्को येनसन, मयंक अग्रवाल, फजलहक फारुकी, कार्तिक त्यागी, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, अकील हुसैन, आदिल राशिद, हेनरिक क्लासेन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडे, विवरांत शर्मा, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related