वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पर एक बार फिर आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने काफी दिलचस्पी दिखाई. दिल्ली, राजस्थान और लखनऊ के बीच टक्कर में आखिर 16 करोड़ में लखनऊ को उन्हें खरीदने में कामयाबी मिली. पूरन को मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में SRH ने खरीदा था। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिख क्लासन को SRH ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के आक्रामक कीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
कैप्ड कैटेगरी के गेंदबाज़ों को हुई मायूसी
वहीँ गेंदबाज़ी की कैप्ड कैटेगरी में किसी को भी अच्छी प्राइस नहीं मिली अलबत्ता अनकैप्ड श्रेणी में शिवम् और मुकेश कुमार पर बोलियां काफी आगे तक पहुंचीं। जबकि इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को किसी ने भी नहीं खरीदा उनके बेस प्राइस 2 करोड़ थी. इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को RCB ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को एकबार फिर से दिल्ली ने 50 लाख रुपये में खरीद लिया है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को 1.50 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस के हाथों बिके हैं
ज़म्पा, जॉर्डन को नहीं मिला कोई खरीदार
स्पिनरों में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद को SRH ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीद लिया. वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील होसैन और ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा को कोई खरीदार नहीं मिला. साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी, अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान भी पहली बार में नहीं बिक सके हैं.
अनकैप्ड खिलड़ियों में टीमों ने दिखाई दिलचस्पी
वहीँ अनकैप्ड खिलड़ियों में टीमों ने काफी रूचि दिखाई। जम्मू कश्मीर के स्पिन-ऑलराउंडर विव्रांत शर्मा पर SRH ने 2.60 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. यह विव्रान्त की पहली IPL एंट्री मिली है. KKR ने तमिल नाडु के आक्रामक बल्लेबाज नारायण जगदीशन को 90 लाख में खरीदा. विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को गुजरात टाइटंस ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. KKR से रिलीज़ किये गए तेज गेंदबाज शिवम मावी पर एक बार फिर ऊंची बोली लगी है. उन्हें 6 करोड़ में GT ने खरीद लिया. बंगाल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि उनकी बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रूपये थी.