depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IPL Mini Auction: सैम करन पर बरसा पैसा, 8.50 करोड़ में हुई नीलामी

स्पोर्ट्सIPL Mini Auction: सैम करन पर बरसा पैसा, 8.50 करोड़ में हुई...

Date:

कोच्चि में आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन शुरू हो गया है, इस नीलामी में 405 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। बल्लेबाज़ों के पहले सेट के बाद आल राउंडर्स की नीलामी हुई जिसमें अपने पसंदीदा खिलाडियों को पाने के लिए टीमों में जमकर लड़ाई हुई, विशेषकर इंग्लैंड के सैम करन और बेन स्टोक्स को पाने के लिए. टीमों की इस रस्साकशी में सबसे ज़्यादा फायदा सैम करन को हुआ जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की मोटी कीमत में ख़रीदा। हालाँकि इस बात की उम्मीद पहले से ही थी कि इस मिनी ऑक्शन में सैम करन को अच्छी प्राइस मिलेगी लेकिन इतनी मिलेगी इसका अंदाज़ा शायद किसी को नहीं था. इस तरह सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाडी बन गए हैं.

कैमरन ग्रीन को पहली बार में मिला छप्पर फाड़ पैसा

सैम करन के बाद ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर भी जमकर बोली लगी. यह ग्रीन का पहला IPL ऑक्शन था और अपने पहले ही प्रयास में उन्हें छप्पर फाड़कर पैसा मिला, ग्रीन को 17.50 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी संघर्ष देखने को मिला। ग्रीन को भी इतनी बड़ी बोली मिलने की उम्मीद नहीं थी.

16.25 करोड़ रुपये बेन स्टोक्स

इन दोनों खिलाडियों के अलावा इस मिनी नीलामी में सबकी निगाहें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पर थीं. कहा जा रहा था स्टोक्स सबसे ज़्यादा दामों में बिकने वाले खिलाडी बनेंगे। हालाँकि वो सबसे मंहगे दाम में तो नहीं बिके लेकिन 16.25 करोड़ रुपये की रकम कम नहीं होती, स्टोक्स को CSK ने खरीदा। वहीँ वेस्टइंडीज के लंबे कद के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज़ कर दिया था लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ के अच्छे दाम में खरीद लिया. वहीँ बांग्लादेश के शकिबुल हसन में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

MI पर इस जीत से GT को कुछ अलग ही ख़ुशी मिली

2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान...

राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 6 दिन के लिए ED को सौंपा

राउज एवेन्यू कोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में...

रंग में लौटे रसेल, क्लासेन की मेहनत पर फिरा पानी

कल रात कोलकाता के ईडेन गार्डन पर दो तूफ़ान...