इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इसके लिए खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट सामने आई है।
इन शॉर्टलिस्ट किए गए 405 खिलाड़ियों में 273 खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें सहयोगी देशों के चार खिलाड़ी शामिल हैं।
वहीं दूसरी ओर, इस लिस्ट में कैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या 119 है, जबकि 282 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, और 4 खिलाड़ी सहयोगी देशों से हैं।
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अमित मिश्रा (Amit Mishra) सबसे उम्रदराज और अफगानिस्तान के अल्लाह मोहम्मद गजनफर (Allah Mohammad Ghazanfar) सबसे युवा खिलाड़ी होंगे.
अल्लाह मोहम्मद आईपीएल 2023 मिनी-नीलामी के लिए घोषित 405 खिलाड़ियों की सूची में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं। इस समय उनकी उम्र 15 साल और 151 दिन है।
अल्लाह गजनफर दाएं-हाथ के ऑफ स्पिनर हैं और शापेजा क्रिकेट लीग में मिस आइनाक नाइट्स के लिए खेलते हैं।
अमित मिश्रा 50 लाख रुपए के बेस प्राइज के साथ आगामी नीलामी में अपनी किश्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। उनकी उम्र 40 वर्ष और 19 दिन है।
अमित मिश्रा ने अब तक कुल 244 टी-20 मैचों में 272 विकेट चटकाएं हैं, जबकि वह आईपीएल में 154 मैचों में 166 विकेट ले चुके हैं।