IPL 2023: पंत की जगह कौन संभालेगा दिल्ली कैपिटल की कप्तानी

स्पोर्ट्सIPL 2023: पंत की जगह कौन संभालेगा दिल्ली कैपिटल की कप्तानी

Date:

सड़क हादसे के बाद दिल्ली कैपिटल के कप्तान रिषभ पंत अब आईपीएल से पूरी तरह दूर हो गए हैं ऐसे में दो बड़े सवाल हैं कि टीम की कप्तानी अब कौन करेगा और इसके साथ ही विकेट के पीछे की ज़िम्मेदारी कौन संभालेगा। किसी भी टीम के लिए यह दोनों ही पोजीशन बहुत अहम् होती है. जहाँ तक कप्तानी का सवाल है तो दो नाम सामने आ रहे हैं, पहला डेविड वार्नर का है और दूसरा पृथ्वी शॉ का, वहीँ दिल्ली के पास विकेटकीपिंग के ऑप्शन बहुत कम हैं.

वार्नर की सम्भावना अधिक

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को कप्तान बनाये जाने की ज़्यादा सम्भावना है क्योंकि उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का काफी तजुर्बा है, डेविड वार्नर ने सनराइज़र हैदराबाद के लिए काफी कप्तानी की है हालाँकि बाद में फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया और उसके बाद उन्होंने सनराइज़र को भी छोड़ दिया। दिल्ली कैपिटल अगर किसी भारतीय खिलाडी की तरफ जाती है तो वो पृथ्वी शॉ की तरफ जा सकती है, आईपीएल में पृथ्वी में कप्तानी भले ही न की हो लेकिन आईपीएल का तजुर्बा उनके पास काफी है.

फिल साल्ट, सरफ़राज़ संभालेंगे विकेट के पीछे की ज़िम्मेदारी

विकेटकीपर के लिए उनके पास दो नाम है, पहला इंग्लैंड फिल सॉल्ट का है वहीँ दूसरा ऑप्शन दिल्ली कैपिटल्स के पास सरफ़राज़ खान का है. फिल साल्ट इंग्लैंड के लिए कीपिंग करते रहे हैं इसलिए पहली चॉइस वहीँ होंगे लेकिन चार विदेशी खिलाडियों की बंदिश में यह ज़िम्मेदारी सरफ़राज़ खान भी उठा सकते हैं. अब जबकि पंत को लेकर चीज़े स्पष्ट हो गयी हैं कि वह लम्बे समय तक क्रिकेट से दूर है तो उम्मीद हैं कि दिल्ली कैपिटल जल्द ही अपने नए कप्तान के नाम का एलान कर सकती है, इसके अलावा यह भी देखना होगा कि वो पंत की जगह किसी और को टीम शामिल करेगी या फिर इन्ही 25 खिलड़ियों जिसमें पंत का भी नाम है वो आईपीएल 2023 में आगे बढ़ेगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

30 फुट गहरे कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग का रेस्क्यू जारी

मेरठ। किठौर के सौलदा गांव में 30 फुट गहरे...

भाजपा की वाशिंग मशीन में ममता ने डाला काला कपड़ा, निकला सफ़ेद

विपक्षी पार्टियां अक्सर आरोप लगाती हैं कि भाजपा में...

कर्नाटक में भाजपा को मिलेगा पूर्ण बहुमत: येदियुरप्पा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है,10 मई...

Numerology Predictions: मूलांक के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला समय

नई दिल्ली। अंक ज्योतिष को महत्वपूर्ण माना जाता है।...