depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IPL 2023 Final: चेन्नई बनेगा चैम्पियन या गुजरात के सर सजेंगा फिर से ताज, फैसला आज

स्पोर्ट्सIPL 2023 Final: चेन्नई बनेगा चैम्पियन या गुजरात के सर सजेंगा फिर...

Date:

Chennai Super kings vs Gujarat titans ipl 2023 Final आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन का आज फाइनल खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला आज चेन्नई और गुजरात के बीच होगा। दोनों के बीच खिताब के लिए जोरदार टक्कर होगी।

आगाज में भिड़ी अब फाइनल में दिखाएंगी दम

आईपीएल के 16वें सीजन में इन्हीं दोनों टीमों के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल 2023 क्रिकेट महाकुंभ की शुरूआत हुई थी। अब फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाला ये मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन में दो महीने तक 10 टीमों के बीच जोरदार मुकाबलें हुए। अब आइपीएल-2023 अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। आज रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। सवाल है कि क्या गुजरात टाइटंस अपना ताज बचा पाएगा। या चेन्नई की बादशाहत फिर से कायम होगी।

गुजरात के पास इतिहास दोहराने का मौका

कप्तान हार्दिक पांड्या यदि गुजरात टाइटंस की टीम अपना खिताब बचाने में सफल होती है तो वह ये कमाल करने वाली आइपीएल इतिहास की तीसरी टीम बनेगी। इससे पहले, चेन्नई सुपरकिंग्स (2010, 2011) और मुंबई इंडियंस (2019-2020) में दो बाद लगातार खिलाब जीत चुकी हैं। गुजरात ने इस सीजन में 16 मैच खेले हैं। जिनमें गुजरात 11 मैच जीती है और पांच मैच हारी है। गुजरात के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल जो कि ओपनर हैं। उन्होंने अभी तक 851 रन इस सीजन में बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और चार अर्धशतक ठोके हैं। वहीं गुजरात के सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। जिन्होंने अभी तक 16 मैंचों में सर्वाधिक 28 विकेट लिए हैं।

धोनी की नजर खिताब जीतने पर

मास्टर ब्लास्टर खिलाड़ी एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2021 में आईपीएल का फाइनल जीता था। आज यदि चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस को फाइनल मैच में हरा देती है तो धोनी सबसे अधिक पांच बार आइपीएल खिताब जीतने के मुंबई इंडियंस के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। चेन्नई इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। पिछले लगातार तीन मैच चेन्नई ने जीते हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2023 में 15 मैच खेल चुकी है। जिसमें ने 9 मैच में चेन्नई को जीत ​मिली है। जबकि पांच में चेन्नई हारी है। एक मैच बिना किसी नतीजे के रहा है। चेन्नई के विस्फोटक बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे हैं जिन्होंने इस सीजन में 15 मैच में 625 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं चेन्नई के घातक गेंदबाज मथीसा पाथिराना 15 मैच में 17 विकेट ले चुके हैं। स्पिनर रवींद्र जडेजा 15 मैच में 19 विकेट ले चुके हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related