दो दिन पहले मुंबई में जब टीम इंडिया हारते हारते बची थी तब कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा था कि हार से भी सीखने को मिलता है, तो उनकी मुराद पूरी हो गयी, टीम इंडिया दूसरा मैच 16 रनों से हार गयी. कमोबेश पहले मैच को दोहराया सा गया है सिर्फ पात्र बदले हैं यानि कि टीमें बदल गयी हैं. मुंबई में जिस जगह श्रीलंका खड़ी थी पुणे में वहां पर टीम इंडिया खड़ी दिखाई दी. मुंबई में बड़ी हार का सामना करते हुए दिखी श्रीलंका की टीम जीत के दरवाज़े के पास पहुँच गयी थी, पुणे में भी वही कहानी लगभग दोहराई गयी और 57 रनों पर पांच विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया 190 के स्कोर तक पहुँच गयी. जीत का अंतर यहाँ पर 2 रन नहीं बल्कि 16 रनों का रहा लेकिन लक्ष्य भी 162 की जगह 207 रनों का था.
टॉप आर्डर की कलई फिर खुली
टीम इंडिया के टॉप आर्डर की कलई एक बार फिर खुल गयी। शुभमन गिल का टी 20 आई में दूसरा प्रयोग भी नाकाम रहा, राहुल त्रिपाठी को सालों के इंतज़ार के बाद आज मौका मिला मगर उस मौके को वो भुना न सके. ईशान किशन भी अभी तक अपने आप को साबित नहीं कर पाए हैं हालाँकि अपने आप को टीम में स्टैब्लिश करने का यह उनके पास सुनहरा मौका है. उन्हें टीम में मौका देने के लिए हर तरफ से आवाज़ें उठती रही है जैसी कि संजू सैमसन के लिए उठती हैं लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.
अक्षर पटेल का धूमधड़ाका
सूर्य कुमार ने पहले मैच में नाकामी को आगे नहीं बढ़ाया और अपने रवायती अंदाज़ में 51 रनों की पारी खेली। दरअसल टीम इंडिया को श्रीलंका के 206 रनों के स्कोर के करीब ले जाने और मैच को थोड़ा रोमांचक बनाने में अक्षर पटेल को सेहरा जाता है, अक्षर ने वही पारी खेली जो श्रीलंका के लिए दासुन शनाका ने खेली। अक्षर ने 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली जिसमें दासुन की तरह 6 छक्के भी लगाए , शिवम् मावी ने भी आज बल्लेबाज़ी में अच्छे हाथ दिखाए हालाँकि गेंदबाज़ी में टीम के दुसरे तेज़ गेंदबाज़ों की तरह बुरी तरह नाकाम रहे. टीम इंडिया आठ विकेट पर 190 रन ही बना सकी.
शनाका की सनसनीखेज़ पारी
इससे पहले श्रीलंका ने 6 विकेट पर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज़ों की जोड़ी निसंका और कुसल मेंडिस ने 80 रनो की शुरुआत दी. लेकिन तूफानी बल्लेबाज़ी कप्तान दासुन शनाका की तरफ से देखने को मिली जिन्होंने 6 छक्कों और दो चौकों की मदद सिर्फ 22 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। चरित असलंका ने भी 19 गेंदों में 37 रन बनाकर श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने में काफी मदद की. श्रंखला का तीसरा और अंतिम मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जायेगा।