पूर्व पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल ने आज भाजपा में शामिल होकर एक राजनीतिक कैरियर शुरू करने का एलान कर दिया है। अनुराधा पौडवाल 80 और 90 के दशक में फिल्मों में प्ले बैक सिंगिंग में बड़ा नाम था, कुमार शानू के साथ उन्होंने हज़ारों हिट सांग दिए है और बाद में उन्होंने फ़िल्मी गाने छोड़कर भजन गाने शुरू कर दिए. भाजपा की तरफ उनका झुकाव काफी पहले से था लेकिन बात बन नहीं पा रही थी. कई बार ये खबर आयी कि अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल होने जा रही हैं लेकिन हर बार खबर अफवाह बन जाती लेकिन इसबार वो अफवाह सच् बन गयी और अनुराधा पौडवाल भाजपा की सदस्य बन गयीं।
भाजपा में शामिल होने के बाद अभी उनकी क्या भूमिका रहने वाली इसके बारे में अभी कुछ साफ़ तौर पर सामने नहीं आया है लेकिन इतना तो तय है कि चुनाव की तारीखों के एलान के दिन वो पार्टी में शामिल हुई हैं तो कहीं न कहीं वो भाजपा के प्रचारतंत्र का हिस्सा ज़रूर होंगी. मोदी सरकार उन्हें उन्हें पद्म पुरूस्कार से सम्मानित कर चुकी है, 2021 में वो भाजपा हेडक्वार्टर भी पहुंचीं थी मगर फिर बात इससे आगे नहीं बढ़ी थी. भाजपा सदस्य बनने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा कि वो उस पार्टी से जुडी हैं जिसका सनातन से गहरा नाता है।
अनुराधा पौडवाल की फ़िल्मी लाइफ बहुत कामयाब रही, गुलशन कुमार की टी सीरीज़ से शुरुआत करने वाली अनुराधा पौडवाल ने बहुत जल्द ही शोहरत की बुलंदियों को छुआ लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ त्रासदियों से भरी रही. उनके पति का असमय निधन हो गया और फिर उनके बेटे का भी किडनी फेल होने से भरी जवानी में देहांत हो गया जिसने बॉलीवुड गायिका को तोड़ कर रख दिया। अनुराधा पौडवाल अभी अपनी बेटी के साथ रहती हैं.