शुभमान गिल की इन दिनों शतक बनाने की जो रफ़्तार है उसे रोक पाना टीमों के लिए बड़ा मुश्किल होता जा रहा है. पहले एकदिवसीय मैचों शतकों की झड़ी और अब टी 20 इंटरनेशनल में शतक जड़कर उन्होंने साबित कर दिया कि वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के बल्लेबाज़ हैं. हालाँकि पहले कुछ मैचों में नाकाम रहने पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे कि टी 20 आई में शुभमन को जगह देकर राहुल द्रविड़ ने शायद गलती की है मगर अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम पर 126 रनों की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने सारी आशंकाओं को निर्मूल साबित कर दिया है.
भारत के लिए सबसे बड़ी टी 20 आई पारी
शुभमान इस पारी के साथ टी 20 आई में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली (122) के नाम था. अपनी इस पारी में गिल ने 63 गेंदों का सहारा लिया यानि स्ट्राइक रेट 200 का रहा. इस पारी में 7 गंगचुम्बी छक्के और 12 चौके शामिल रहे यानि 90 रन सिर्फ बॉउंड्रीज़ से आईं. पिछले कुछ दिनों में शुभमण का ये छठा शतक है जिसमें एकदिवसीय में एक दोहरा शतक भी शामिल। सुभमन की जो फॉर्म चल रही है उसे देखते हुए साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि टीम की सलामी की प्रॉब्लम अब शायद हल हो चुकी है, एक दिवसीय में तो राहुल के साथ वह धमाल मचाएंगे हालाँकि टी 20 आई में अभी दूसरे सलामी बल्लेबाज़ की प्रॉब्लम बरकरार है. ईशान किशन को आज़माया जा रहा है लेकिन वो लगातार नाकाम रहे हैं।
पांचवां सबसे बड़ा स्कोर
शुभमण गिल की इस तूफानी पारी ने भारत ने चार विकेट खोकर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है, यह टी 20 आई में भारत का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है. भारत के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि टॉप 10 के खिलाफ न्यूज़ीलैण्ड की टीम आज तक जीत के लिए 200 से ज़्यादा का लक्ष्य कभी हासिल नहीं कर सकी है. टीम की शुरुआत आज भी खराब रही, ईशान किशन फिर नाकाम हुए लेकिन इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की और 22 गेंदों में 44 रनों की आक्रामक बल्लेबाज़ी की।