depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Ind vs NZ: इकाना में बराबरी के लिए उतरेगी टीम इंडिया

फीचर्डInd vs NZ: इकाना में बराबरी के लिए उतरेगी टीम इंडिया

Date:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल खेले जाने वाले टी20 सीरीज के दुसरे मुकाबले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, दोनों टीमें भी पहुँच चुकी हैं. कीवी टीम ने पहला मुकाबला जीत लिया है इसलिए लखनऊ का एनकाउंटर सीरीज़ को रोमांचक बनाने के लिए टीम इंडिया को जीतना ही होगा।

Images Credit Naeem Ansari

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

क्रिकेट फैंस मैच को लेकर ज़बरदस्त जोश देखा जा रहा है, टिकट खरीदने वालों की लम्बी लाइनें लगी है, ऑनलाइन भी टिकटों की बिक्री जारी है और उम्मीद की जताई जा रही है कि 50 हजार दर्शक क्षमता वाला इकाना स्टेडियम कल दर्शकों से खचाखच भरा होगा। मैच से पहले आज अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का भरपूर जायज़ा लिया, भारी संख्या में पुलिस और दूसरे बलों की तैनाती की गयी है.

Images Credit Naeem Ansari

साफ़ रहेगा मौसम, बढ़ सकती है ठण्ड

जहाँ तक मौसम की बात है तो आज भी धूप खिली रही, कल यानि रविवार को दिन अधिकतम तापमान 24 डिग्री व रात में 13 डिग्री तक लुढ़कने वाला है ऐसे में ठण्ड थोड़ी ज्यादा हो सकती वाली है। हालाँकि बारिश की उम्मीद नहीं है फिर भी ओस एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है और टॉस जीतने वाली टीम पिछले मैच की तरह कल भी बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है। मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा, दर्शकों की स्टेडिम में एंट्री दोपहर बाद 4 बजे से ही मिलने लगेगी।

Images Credit Naeem Ansari

टीम संयोजन में बदलाव की उम्मीद

इकाना में टीम इंडिया अबतक दो टी 20 मैच खेल चुकी है जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है. 2018 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में जीत हासिल की थी वहीँ पिछले साल 6 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टक्कर हुई थी जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में टीम की हार के बाद देखने वाली बात यह होगी कि क्या टीम के संयोजन में कोई बदलाव होगा। टॉप आर्डर नाकाम हो गया था, अर्शदीप और शिवम् मावी को मार पड़ी थी, लखनऊ की पिच को देखते हुए हार्दिक क्या चहल को भी खिलाएंगे, हालाँकि कुलदीप और वाशिंगटन सूंदर अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं ऐसे में क्या टीम इंडिया एक और स्पिनर खिला सकती है. हालाँकि बल्लेबाज़ी में किसी बदलाव की उम्मीद कम ही है. वहीँ कीवी टीम में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर में लगी आग, मुख्य पुजारी समेत 13 झुलसे

होली के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल...

वरुण को मिला कांग्रेस में आने का ऑफर

पीलीभीत से टिकट कटने बाद वरुण गाँधी को सपा...

सरकारी बैंकों से सरकार को होने वाली है 15,000 करोड़ रुपये की कमाई

देश 12 सरकारी बैंकों से केंद्र सरकार को मोटी...

आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी, चेन्नई में होगा फाइनल

आईपीएल की शुरुआत तो हो चुकी है, आज छठा...