Ind vs NZ: एक और श्रंखला पर टीम इंडिया का कब्ज़ा, शमी ने दिखाई धार

फीचर्डInd vs NZ: एक और श्रंखला पर टीम इंडिया का कब्ज़ा, शमी...

Date:

रायपुर एकदिवसीय में कीवी टीम के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल कर टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैण्ड को घरेलू ज़मीन पर ODI श्रंखलाओं में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. यह भारत की भारत में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ODI सीरीज़ में लगातार सातवीं जीत है. भारत ने कीवी टीम को 108 रनों पर ढेर करके 21 ओवर में दो विकेट के नुक्सान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के आगे घुटने टेकते हुए नज़र आये. पहले मैच में ब्रेसवेल ने बहादुरी भरी पारी खेलकर मैच को रोमांचक बनाया था लेकिन आज के मैच में भारतीय टीम पूरी तरह छाई रही.

आसानी से पार किया जीत का लक्ष्य

भारत की ओर से 109 रनों के छोटे से लक्ष्य को बड़ी आसानी से 21वे ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया गया. कप्तान रोहित शर्मा आज अपने अंदाज़ में नज़र आये और 50 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए, वहीँ विराट कोहली आज भी सस्ते में सेंटनेर का शिकार बन गए जबकि शुभमन गिल 40 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे।

ताश के पत्तों की तरह उड़ गए कीवी बल्लेबाज़

इससे पहले कीवी टीम की शुरुआत बड़ी दयनीय रही. पहले 11 ओवरों में ही उसके पांच विकेट मात्र 15 रनों पर ढेर हो गए. कीवी टीम में यह तबाही भारतीय पेसरों ने मचाई जिसको अनुभवी मोहम्मद शामी ने लीड किया। इसके बाद गेलन फिलिप्स, ब्रेसवेल और सेंटनेर ने टीम को कुछ संभालने की कोशिश की लेकिन शामी ने ब्रेसवेल को आउट कर एकबार फिर ब्रेक दिया लेकिन इन तीनों की कोशिशें भी न्यूज़ीलैण्ड को सिर्फ 108 रनों तक ही पहुंचा पायी। कीवी टीम की बल्लेबाज़ी का हाल यह रहा कि उसके सात बल्लेबाज़ मिलकर सिर्फ 16 रन ही बना सके. ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली, ब्रेसवेल ने 22 और सेंटनेर ने 27 रन बनाये।

शामी ने दिखाई धार और रफ़्तार

भारतीय गेंदबाज़ी की आज ज़बरदस्त धार देखने को मिली. मोहम्मद शामी ने तीन और हार्दिक, सूंदर ने दो दो विकेट हासिल किये। मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारत में इस प्रकार की गेंदबाज़ी करना आसान नहीं है। इन खिलाड़ियों के पास कौशल है और वह बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्हें सफलता मिलते देखना बहुत अच्छा लगता है। जब हमने कल ट्रेनिंग की तब गेंद हरकत कर रही थी। हम जानते थे कि अगर उनके पास 250 का स्कोर होता तो हमें चुनौती होती। पहले मैच में हमने पहले बल्लेबाज़ी की और आज लक्ष्य का पीछा किया। मुझे नहीं पता कि हम इंदौर में क्या करेंगे। इन पांच मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Akhilesh ने की ममता से मुलाकात, तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश...

चाय-कॉफी की जगह इन चीजों से करे अपने दिन की शुरुआत!

लाइफस्टाइल डेस्क। सुबह की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा...

Malaika Arora का ये लुक कर रहा है सबको दीवाना!

एंटरटेनमेंट डेस्क। Malaika Arora आज किसी फैशन दिवा से...