सुदीप्तो सेन निर्देशित विवादित फिल्म ‘द केरेला स्टोरी’ आज दूरदर्शन पर प्रसारित होने जा रही है. इस विवादित फिल्म के सरकारी टीवी चैनल पर प्रसारण की खबर से कांग्रेस नेता और थिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से उम्मीदवार शशि थरूर भड़क उठे हैं। शशि थरूर ने इसे भाजपा का सबसे खराब प्रचार बताते हुए कहा कि इस फिल्म के माध्यम से भाजपा ये दिखाना चाहती है कि केरल एक इस्लामिक स्टेट है. बता दें कि इस फिल्म ने बड़ा विवाद खड़ा किया था, फिल्म में दिखाया गया था कि केरल से भारी संख्या में हिन्दू औरतों को मुसलमान बनाकर बाहर के देशों में काम के बहाने ले जाया जा रहा है जो बाद में आतंकियों को सौंप दी जाती हैं। बाद में इस फिल्म के मेकर्स को अदालत से ज़बरदस्त फटकार लगी थी क्योंकि उनके पास सिर्फ तीन मामलो की जानकारी थी बाकी सब उन्होंने मनगढंत रचा था जिसके लिए उन्होंने अदालत से माफ़ी भी मांगी थी।
शशि थरूर ने बताया कि केरल को ये फिल्म ऐसे दिखाना चाहती है जैसे ये कोई पाकिस्तान का हिस्सा हो. उन्होंने कहा कि जब ये फिल्म आयी तो सभी ने कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया है केरल वैसा नहीं है, केरल सामाजिक सद्भाव और सह-अस्तित्व का राज्य है. शशि थरूर ने कहा यह वाकई शर्मनाक है। एक सरकारी टीवी चैनल पर आधिकारिक तौर पर प्रसारित की जा रही इस फिल्म का झूठ वास्तव में घृणित है, यह भाजपा का सबसे सस्ता और सबसे खराब प्रचार है। बता दें कि जब ये फिल्म रिलीज़ हुई थी तब मोदी सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों सहित दक्षिणपंथी समूहों ने फिल्म की तारीफ की थी
वहीँ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी दूरदर्शन पर फिल्म के प्रसारण के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि दूरदर्शन को इस विवादास्पद फिल्म का प्रसारण नहीं करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि फिल्म ‘द केरेला स्टोरी’ लोकसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाएगी।