Share market Closing Sensex Bell: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने दम दिखाया। शेयर बाजार दमदार तरीके से बंद हुआ है। आज शेयर बाजार बंदी के दौरान सेंसेक्स 480 अंक उछला और निफ्टी 19500 के पार पहुंच गया। इससे पहले लगातार तीन दिन शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही थी। गुरुवार को भी Share market गिरावट के साथ red mark पर बंद हुआ था।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 4 अगस्त को आज शेयर बाजार की शुरुआत सुबह हरे निशान के साथ हुई थी।सुबह बाजार खुलने के दौरान सेंसेक्स में 300.1 अंक ऊपर चढ़कर 65540.78 अंकों पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 50 105.9 अंकों की बढ़त के साथ 19487.55 अंकों पर था। इसके अलावा आज बैंक निफ्टी मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज शेयर बाजार में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, आईटीसी और टाइटन सेंसेक्स के टॉप गेनर रहे। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक आज शेयर बाजार के टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
खबर लिखे जाने तक विप्रो, सिप्ला, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, LTIMindtree, एसबीआई लाइफ और इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि बीपीसीएल, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड कॉर्प, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, बजाज फिन्सर्व, ब्रिटानिया के शेयर टॉप लूजर रहे।