भारतीय शेयर बाजार में आँख मिचौली का दौर जारी है, एक दिन उछाल फिर अगले दिन गिरावट, यही नज़ारा आज भी सेंसेक्स और निफ़्टी में दिख रहा है. मंगलवार को सेंसेक्स-निफ़्टी में एक बड़ी गिरावट के बाद बुधवार को बाजार में एक बड़ी उछाल दिखी और आज गुरुवार को सपाट खुलने के बाद भारतीय शेयर बाज़ार में फिर बड़ी गिरावट नज़र आ रही है. खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 600 अंक नीचे 70458 अंक पर ट्रेड करता दिख रहा है वहीँ निफ़्टी में 140 अंको की गिरावट नज़र आ रही है. शुरुआती कारोबार में निफ़्टी 50 के 11 शेयर हरे निशान और 39 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीँ सेंसेक्स 30 के 4 शेयर हरे और 26 शेयर लाल निशान में नज़र आ रहे हैं.
निफ्टी पैक शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी कोल इंडिया, बजाज-ऑटो, एनटीपीसी, एसबीआई और बीपीसीएल में देखने को मिली। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, सिप्ला, इंफोसिस और एसबीआई लाइफ के शेयरों में नज़र आयी । सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी आईटी में 1.23 फीसदी की देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.18 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.15 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.50 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 0.65 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.40 फीसदी तक गिरे। इसके अलावा निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.05 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.01 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.44 फीसदी और निफ्टी मीडिया में 0.43 फीसदी की बढ़त देखी गई.
कच्चे तेल की कीमतें गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार करती देखी गईं। कच्चा तेल WTI 0.39 फीसदी या 0.29 डॉलर की तेजी के साथ 75.38 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता देखा गया. वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.30 फीसदी या 0.24 डॉलर की बढ़त के साथ 80.27 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता नजर आया.