भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 545.35 अंकों की बढ़त के साथ 79,986 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान यह अधिकतम 80,074.30 अंकों तक पहुंच गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 162 अंकों की बढ़त के साथ 24,286 पर बंद हुआ।
निफ्टी पैक शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी tata consumer में 3.55%, adani ports में 2.39%, kotak bank में 2.23%, HDFC bank में 2.14% और axis bank में 1.82% दर्ज की गई। वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट TCS में 1.23%, Titan में 1.11%, Tata Motors में 0.41% और Hindalco में 0.40% दर्ज की गई।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी Private bank में 2.02% दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी bank में 1.77 फीसदी, निफ्टी auto में 0.21 फीसदी, निफ्टी financial servises में 1.80 फीसदी, निफ्टी Fmcg में 0.90 फीसदी, निफ्टी IT में 0.04 फीसदी, निफ्टी Metal में 1.06 फीसदी, निफ्टी Pharma में 0.65 फीसदी, निफ्टी PSU Bank में 1.06 फीसदी, निफ्टी Realty में 0.33 फीसदी, निफ्टी Healthcare इंडेक्स में 0.76 फीसदी, निफ्टी consumer durables में 0.13 फीसदी, निफ्टी oil and gas में 0.03 फीसदी और निफ्टी midsmall healthcare में 0.80 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी media में 0.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।