सैमसंग ने भारत मे अब तक कई फोन लॉन्च किये हैं और ग्राहकों ने सभी को हाथों हाथ लिया है, इस बार Samsung लॉन्च करने जा रहा है गैलेक्सी जेड सीरीज जिसकी लॉन्चिंग अब confirm हो गई है । Samsung Galaxy Z सीरीज की लॉन्चिंग 11 अगस्त को होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। इस इवेंट में सैमसंग का फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip 3 लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Watch 4 के लॉंच होने की भी उम्मीद है।सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के बिजनेस के प्रमुख डॉक्टर टीएम रोह (Dr TM Roh) ने यह सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं ।
इंस्टाग्राम ने लॉन्च की पैरेंट्स गाइड
रोह ने कहा कि Z Fold बेस्ट स्मार्टफोन और टैबलेट है। यह फोन नई डिजाइन के साथ आएगा इसकी build क्वॉलिटी बेहतरीन होगी। रोह ने यह भी बताया Galaxy Z सीरीज के फोन को एस पेन का सपोर्ट भी दिया जाएगा। यह Samsung की जेड सीरीज का पहला ऐसा फोन होगा जिसमे एस पेन का सपोर्ट मिलेगा।
शानदार क्वालिटी वाली तस्वीरों के लिए रियलमी कैमरा फ़ोन क्यों सबसे बेहतर है?
Galaxy Z सीरीज के एप ऑप्टिमाइजेशन के लिए सैमसंग Google और Microsoft के साथ काम कर रहा है ताकि फोन को फोल्ड करने मे यूजर्स को कोई दिक्कत न हो। यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन और टैबलेट साबित होगा |