depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

RR की LSG पर जीत, संजू चमके

फीचर्डRR की LSG पर जीत, संजू चमके

Date:

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के चौथे मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह छह विकेट पर 173 रन ही बना सकी. LSG की शुरुआत काफी दयनीय रही, उसने 60 रन तक अपने चार विकट गंवा दिए थे. डिकॉक (4) और पडिक्कल (शून्य) को तेज गेंदबाज बोल्ट ने आउट किया. आयुष बडोनी भी सिर्फ 1 रन ही बना सके, उन्हें नांद्रे बर्गर ने पवेलियन भेजा. इम्पैक्ट प्लेयर दीपक हुड्डा (26) को चहल ने चलता किया।

यहां से कप्तान राहुल और उपकप्तान निकोलस पूरन ने मिलकर LSG की मैच में वापसी कराई. इन दोनों खिलाडियों के बीच 5वें विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई. KLR ने 44 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों के साथ 58 रन बनाए. KLR को संदीप शर्मा ने पवेलियन भेजा. मार्कस स्टोइनिस भी जल्दी चलते बने. पूरन ने 4 चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 41 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी ज़रूर खेली लेकिन वो टीम जीत न दिला सके. RR के तेज गेंदबाजों संदीप शर्मा और आवेश खान ने डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, उसके पावरप्ले में ही दो विकेट गिर गए थे. जोस बटलर को नवीन उल हक ने चलता किया, फिर यशस्वी को मोहसिन खान ने चलता किया. दो विकेट 49 रनों पर गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने मोर्चा संभाला और 93 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को एक विनिंग स्कोर की ओर अग्रसर किया। पराग ने 43 रनों की पारी खेली जो 29 गेंदों पर आयी, पराग की पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. कप्तान संजू सैमसन ने 6 गगनचुम्बी छक्कों और 3 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद आक्रामक पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने भी ताबड़तोड़ नाबाद 20 रन बनाए.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तुहिन कांता पांडे सेबी के नए प्रमुख नियुक्त

केंद्र सरकार ने गुरुवार को वित्त सचिव तुहिन कांता...

थरूर क्या वाकई नाराज़ हैं

अमित बिश्नोईकांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा एक राजनेता के...

बद्रीनाथ में हिमस्खलन, 57 मज़दूर फंसे, 16 का रेस्क्यू

उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ में हुए हिमस्खलन...