आखिरकार मोदी जी को अपना आइडियल मानने वाली बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत की चुनावी राजनीती में इंट्री हो ही गयी. भाजपा ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपनी जो पांचवीं सूची जारी की है उसमें कंगना रनौत का भी नाम है. कंगना को भाजपा ने हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. भाजपा की पांचवीं लिस्ट में नवीन जिंदल का भी नाम है जो आज ही कांग्रेस का हाथ झटककर भाजपा में शामिल हुए, उन्हें कुरुक्षेत्र से टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम कर्नाटक से है। कर्नाटक की बेलगाम से जगदीश शेट्टार को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीँ इस लिस्ट में वायनाड से केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन का नाम शामिल है जो कांग्रेस के राहुल गाँधी से दो दो हाथ करेंगे. इस लिस्ट में पीलीभीत से वरुण गाँधी का नाम नहीं है, इसका मतलब वरुण का पीलीभीत से पत्ता कट गया है. इस लिस्ट में 111 उम्मीदवारों को टिकट मिला है.
कंगना रनौत काफी समय से भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के लिए फील्डिंग कर रही थी, शिवसेना टूटने से पहले उससे उनका टकराव काफी चर्चा में रहा था और तब केंद्र ने VIP सुरक्षा मुहैया कराई थी, तब से वो सरकारी सुरक्षा दस्ते के बीच में चलती हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि देर सवेर वो राजनीती में ज़रूर आएँगी और आज वो दिन आ ही गया जिसका कंगना को काफी समय से इंतज़ार था. कंगना का इन दिनों फ़िल्मी कैरियर अच्छा नहीं चल रहा है , पिछले कई साल से उनकी हर फिल्म फ्लॉप हो रही है जिसका गुस्सा अक्सर वो लोगों पर निकालती हैं। कुछ दिन पहले तो उन्होंने यहाँ तक कह दिया था कि जो लोग उनकी फिल्म नहीं देखते वो देशद्रोही हैं, हालाँकि बाद में उन्होंने कहा कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया था.