depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

रोहित ने कहा, वेस्टइंडीज में दूंगा इस सवाल का जवाब

फीचर्डरोहित ने कहा, वेस्टइंडीज में दूंगा इस सवाल का जवाब

Date:

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के चयन के बाद एक सवाल जो सबसे ज़्यादा पूछा जा रहा है, वो है कि वेस्टइंडीज की विकटों के लिए भारतीय टीम ने चार स्पिनर्स का चुनाव क्यों किया। टीम सिलेक्शन के बाद आज हुई पत्रकार वार्ता में भी रोहित शर्मा से यही सवाल जब पूछा गया तो उन्होंने अपने ही अंदाज़ में उसका जवाब दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि वेस्टइंडीज पहुँचने के बाद जब पहली प्रेस कांफ्रेंस करूंगा तब मैं इस बात का जवाब दूंगा कि टीम में चार स्पिनर्स क्यों रखे गए.

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की मौजूदगी में जब ये सवाल किया गया तो उसका जवाब अगरकर की जगह रोहित ने दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि मैं इसके बारे में आपको विस्तार से नहीं बना सकता क्योंकि इस प्रेस कांफ्रेंस को हमारी विपक्षी टीमों के कप्तान भी सुन रहे होंगे। रोहित ने कहा हमने वेस्टइंडीज में काफी क्रिकेट खेली है, हमें वहां की कंडीशंस के बारे में मालूम है, हमने ही चार स्पिनर्स मांगे हैं. कप्तान ने कहा कि इस फैसले के पीछे कई तकनीकी पहलू हैं , वहां पर कई मैचों में तो हमें सुबह 10 बजे खेलना होगा। इसलिए मैं खुलासा वेस्टइंडीज पहुंचकर ही करूंगा कि ये फैसला क्यों लिया गया.

रोहित ने कहा कि अभी मैं आपको सिर्फ इतना बता सकता हूं कि मैंने सेलेक्टर्स से अपनी इच्छा बताई थी कि मैं चार स्पिनर और तीन सीमर्स का विकल्प चाहता हूँ और चयनकर्ताओं ने हमारी बात को सुना और हमारी मर्ज़ी के मुताबिक टीम का चुनाव किया। रोहित ने कहा कि हम तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ जा रहे हैं और हार्दिक के रूप में हमारे पास तेज़ गेंदबाज़ी का एक और विकल्प मौजूद है. बता दें कि मेनलाइन तेज़ गेंदबाज़ों में बुमराह के साथ सिराज और अर्शदीप को रखा गया है. रोहित ने कहा कि हम दो स्पिन ऑलराउंडर और दो अटैकिंग स्पिनर कुलदीप और चहल के साथ जा सकते हैं। हालाँकि हमें फैसला पिच और अपोज़िशन टीम की स्ट्रेंथ के हिसाब से लेना होगा, रोहित ने इशारा दिया कि कुलदीप और चहल एक साथ खेल सकते हैं. बुमराह के साथ अर्शदीप उतरेंगे या फिर सिराज, इस सवाल के जवाब को रोहित ने टालने की कोशिश की

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

400 पार पार्ट-2

अमित बिश्नोईदेश में जब चुनाव शुरू हुआ तब ये...

नेपाल ने भी लगाया एवरेस्ट और MDH मसलों पर पाबन्दी

भारत के दो सबसे मशहूर मसाला ब्रांड एवरेस्ट और...

बसपा ने संविधान को खत्म करने वालों से हाथ मिलाया, अखिलेश

2024 का चुनाव देश और आपके भविष्य का चुनाव...