अखिलेश का साथ छोड़कर भाजपा के पाले में पहुंचे रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एनडीए में औपचारिक रूप से शामिल होने की घोषणा के बाद हिस्से में मिली दो लोकसभा सीटों बिजनौर और बागपत के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। जयंत चौधरी द्वारा एक्स पर दी गयी जानकारी के अनुसार बिजनौर से चन्दन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को कैंडिडेट बनाया गया है.
रालोद ने इसके साथ ही विधानपरिषद के लिए योगेश चौधरी की उम्मीदवारी घोषित की है. अपनी एक्स पोस्ट में जयंत चौधरी ने लिखा है कि पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए आप लोगों के सहयोग से ये तीनों प्रतिनिधि लोकसभा और विधानपरिषद में पहुंचकर किसान, कमेरा और विकास के मुद्दे उठाएंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव में रालोद ने इंडिया गठबंधन के बजाये पीएम मोदी वाले NDA गठबंधन में जाना पसंद किया है.
पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा से पहले शनिवार रात राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर औपचारिक रूप से राजग में शामिल होने की घोषणा की थी. इस मुलाकात पर भाजपा अध्यक्ष ने भी अपने एक्स पोस्ट पर लिखा था था कि वो NDA में रालोद के शामिल होने का स्वागत करते हैं, उन्हें विशवास है कि उनका दल अबकी बार 400 पार के नारे को सफल बनाएगा।