बागपत। 40 दिन तक बरनावा डेरा सच्चा सौदा में रहने के बाद आज डेरा प्रमुख राम रहीम सुनारिया जेल के लिए रवाना हो गया। जेल जाने से पहले राम रहीम का ध्यान लगाते व सफाई करते हुए का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि गुरुवार को उसकी 40 दिनों की पैरोल समाप्त हो गई। आज उसको दोबारा से सुनारिया जेल भेज दिय गया है।
21 जनवरी को 40 दिन की पैरोेल पर आया बरनावा
डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम गत 21 जनवरी को 40 दिन सुनारिया जेल से पैरोल लेकर बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में तीसरी बार आया था। उसके साथ उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत व परिवार के सदस्य भी आये थे। फिलहाल गुरुवार को उसकी पैरोल की समय अवधि समाप्त हो गई है। आज उसको दोबारा से सुनारिया जेल में भेजा जाना है।
जेल जाने से पहले उसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राम रहीम सुबह उठने के बाद पहले ध्यान लगाता नजर आया। उसके थोड़ी देर बाद कमरे के कोने में रखे सफाई उपकरण से सफाई करते नजर आ रहा है। उसका साफ-सफाई करते वीडियो वायरल हो रहा है। उधर, सुबह से आश्रम के आसपास बिनौली थाना पुलिस तैनात है।
डेरा प्रमुख ने पीएम मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की तारीफ
राम रहीम ने जेल जाने से पहले हनीप्रीत के साथ ऑनलाइन लाइव आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की तारीफ की। डेरा प्रमुख ने हनीप्रीत के अलावा और 21 बेटियों को गोद ले रखा है। उसका 21 बेटियों के साथ का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में वह बेटियों से चर्चा करते हुए कह रहा है कि बेटियों को कोख में मत मारो, देश के पीएम नरेंद्र मोदी बेटियों को पढ़ाने-लिखाने के लिए अभियान चला रहे हैं। पूरे देश के अच्छे लोग यही चाहते हैं कि बेटियों को पढ़ाया लिखाया जाए।