कांग्रेस पार्टी के नेता और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के साथ नामांकन दाखिल कर दिया। इससे पहले वायनाड में उन्होंने एक रोड शो भी किया जिसमें जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी. इस मौके पर राहुल गाँधी ने कहा कि उन्हें वायनाड के लोगों ने गले लगाया और इस बार भी वो मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाएंगे, इसकी मुझे पूरी उम्मीद है. राहुल ने कहा कि ये कोई राजनीतिक बयानबाज़ी नहीं है.
रोड शो के दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि वो 5 साल पहले वायनाड आये थे और तब यहां के लिए नए थे. उन्होंने कहा कि वायनाड के लोग उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बनाएंगे. राहुल ने कहा कि वायनाड के लोगों ने हमेशा उन्हें प्यार, स्नेह, सम्मान दिया. पिछले चुनाव में वायनाड से राहुल गांधी ने लगभग 5 लाख वोटों के अंतर के साथ जीते थे. भाजपा ने इसबार यहाँ से राहुल गाँधी के मुकाबले के लिए अपने प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है.
वायनाड में मतदान दूसरे चरण में यानि 26 अप्रैल को होना है. पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी का सीधा मुकाबला सीपीआई के पीपी सुनीर से था. सीपीआई ने इस बार यहाँ से डी राजा की पत्नी को मैदान में उतारा है. राहुल गाँधी को इसबार चुनौती देने वाले के सुरेंद्रन पिछले लोकसभा चुनाव में पथानामथिट्टा से चुनाव लड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीँ राहुल गाँधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. राहुल को पिछली बार अमेठी से स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.