लाइफस्टाइल डेस्क। वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है और 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप इस प्रपोज डे में अपनी दिल की बात अपने क्रश से कहना चाहते है तो ये बेस्ट डे रहेगा। लेकिन इसके लिए आपको एक सही जगह की तैयारी भी करने होगी, जहां आप आराम से इजहार-ए-मुहब्बत अपने क्रश से कर सके।
ध्यान रहे की जगह रोमांटिक होनी चाहिए साथ ही भीड़ भाड़ और भागदौड़ से दूर भी। ऐसी जगह जहां सुन्दर नज़ारे हो जो आपके क्रश को पसंद आए और साथ ही आप बिना डरे उससे अपने दिल की बात कहा दे।
रोमांटिक जगह जैसे की – हिल स्टेशन और बीच, ये दोनों जगहे शांत और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण होंगे। साथ ही आपको ब्रेक भी मिल जाएगा। लेकिन आप अधिक भीड़ भाड़ वाली जगह का चयन न करें, कम भीड़ भाड़ वाली शांत जगह आपके इजहार ए मुहब्बत के लिए सही रहेगी।
रूफटॉप कैफे
कम भीड़ भाड़ और शांत जगह के लिए आप रूफटॉप कैफे या कम भीड़भाड़ वाले कैफे की ओर रुख कर सकते हैं। वैसे भी वैलेंटाइन डे के मौके पर कैफे का माहौल काफी रोमांटिक बना दिया जाता है, ऐसे में आसानी से अपनी दिल की बात बोल सकेंगे।
पार्क
वैसे तो आप पार्क भी जा सकते है, यहां आप एक दूसरे के साथ कुछ पल सुकून से बिता सकते है। और चाहे तो बातों ही बातों में अपने दिल की बात बोल सकते है। इसके अलावा आप पार्क में अपने हिसाब से सजा कर भी प्रपोज कर सकते है।
(Images/Pixabay)