लाइफस्टाइल डेस्क। Parks In Lucknow – लखनऊ में रहते है और फैमिली के साथ किसी पार्क में पिकनिक का प्लान कर रहे है तो लखनऊ के इन पार्क को जरा एक बार देख ले। यहां पूरे परिवार के साथ आप मौज-मस्ती कर सकते है। इन्हे बेस्ट पिकनिक स्पॉट कहा जाता है, तो क्यों न आप भी एक बार यहां जाकर देखे।
गौतम बुद्ध पार्क
यह पार्क रूमी दरवाजा, बड़ा इमामबाड़ा और शहीद स्मारक के पास में लखनऊ के पुराने शहर में है, ये पार्क दिखने में काफी खास है। यहां भगवान बुद्ध की संगमरमर की विशाल प्रतिमा लगी हुई है। आप यहां परिवार के साथ वीकेंड पर टाइम स्पेंड कर सकते है।
हाथी पार्क
हाथी पार्क सुंदर फूलों और पौधों से घिरा हुआ है, यहां जाने के लिए आपको टिकट लेना पड़ेगा। ये लखनऊ का एक प्रसिद्ध पार्क है, जो डालीगंज में है। हाथी पार्क में बच्चों के लिए झूले और स्लाइड है, वो यहां काफी मजा कर सकते है। साथ ही आपको यहां अंदर एक बड़ी हाथी की मूर्ति भी देखने को मिलेगी।
गोमती रिवर फ्रंट पार्क
गोमती रिवर फ्रंट पार्क अम्बेडकर पार्क के पास है, ये सुबह 6 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक खुला रहता है। हर तरफ हरियाली और बीच में गोमती नदी, ये नज़ारा आपको काफी पसंद आएगा।
(All Image Credit: Pixabay)