Mission Karnataka: कांग्रेस टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक, अमित शाह का आरोप

पॉलिटिक्सMission Karnataka: कांग्रेस टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक, अमित शाह का आरोप

Date:

कर्णाटक में कुछ ही महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी भाजपा के केंद्रीय नेता लगातार राज्य का दौरा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा लगातार दौरे कर रहे हैं, प्रधानमंत्री भी सरकारी आयोजन के बहाने जा चुके हैं वहीँ भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के भी चुनावी दौरे जारी हैं. अमित शाह ने आज कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले सूंदर क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा की जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक है.

कर्नाटक को बनाएंगे दक्षिण का नंबर एक राज्य

जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कर्नाटक के लोगों को विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार बनी तो अगले पांच सालों में दक्षिण भारत में कर्नाटक को नंबर एक राज्य बना देगी, उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य को ऐसी सरकार देगी जो भ्रष्टाचार से पूरी तरह छुटकारा दिलाएगी। जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर पर भी निशाना साधा। उन्होंने दोनों को वंशवाद पार्टियां बताते हए कहा कि ऐसी पार्टियां कभी भी आम लोगों के लिए अच्छा काम नहीं कर सकती। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा है जो देश को मजबूती की ओर ले जा रही है। दूसरी तरफ राहुल गांधी वाली कांग्रेस है, जो ‘टुकडे़-टुकड़े’ गैंग की समर्थक है।

जेडीएस पर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आपका पूर्ण आशीर्वाद पाने के लिए लड़ रही है, उन्होंने लोगों से कहा कि जेडीएस को दिया गया एक एक वोट कांग्रेस पार्टी को जाने वाला है और कांग्रेस पार्टी को दिया गया हर एक वोट सिद्धारमैया की एटीएम रही सरकार को जाने वाला है. भाजपा नेता का मतलब था कि जब सिद्धारमैया की सरकार थी तो वो दिल्ली में कांग्रेस की एटीएम मशीन थी

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

स्पीकर ओम बिरला के खिलाफ आ सकता है अविश्वास प्रस्ताव

मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गाँधी...

अमेरिका के पेनसिल्वेनिया की चॉकलेट फैक्ट्री में विस्फोट से दो की मौत, नौ लोग लापता

पेनसिल्वेनिया। अमेरिका के पेनसिल्वेनिया स्थित एक चॉकलेट फैक्ट्री में...