depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

OBC Reservation: आरक्षण पर सभी पार्टियों के दोगले चेहरे, मायावती

पॉलिटिक्सOBC Reservation: आरक्षण पर सभी पार्टियों के दोगले चेहरे, मायावती

Date:

निकाय चुनाव का मामला भले ही अब उलझ गया हो मगर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज आरक्षण के मुद्दे पर लोगों को दोगले चहरे वालों से सावधान करते हुए कहा कि भाजपा हो या सपा, कांग्रेस हो या कोई और आरक्षण पर यह सारी पार्टियां सिर्फ बड़ी बड़ी बातें ही करती हैं. मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में अपनी सरकार के समय कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ों के आरक्षण सम्बन्धी मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया।

कांग्रेस के पदचिन्हों पर भाजपा

मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही SC, ST आरक्षण को भी निष्प्रभावी बनाया, अब वही काम भाजपा कर रही है, वो कांग्रेस के ही पदचिन्हों पर चल रही है जो बहुत चिंतनीय है. मायावती अपने ट्वीट की श्रंखला में सपा पर भी हमला करते हुए लिखा कि सपा सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति का पदोन्नति में आरक्षण ख़त्म कर दिया, सपा सरकार ने अति पिछड़ों को कभी उसका हक़ नहीं दिया। यह पार्टियां आरक्षण पर सिर्फ लोगों को गुमराह करती हैं इसलिए इनसे सचेत रहने की ज़रुरत है.

भाजपा को जनता देगी गलती की सजा

इससे पहले निकाय चुनाव पर जब हाईकोर्ट का फैसला आया था तब मायावती ने कहा था कि हाईकोर्ट का फैसला सही मायने में भाजपा सरकार की OBC एवं आरक्षण-विरोधी मानसिकता को प्रकट करता है। बसपा सुप्रीमों ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अनुपालन करते हुए ट्रिपल टेस्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को समय से निर्धारित करके चुनाव की प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जाना था जो यूपी की भाजपा सरकार ने सही से नहीं किया। अब भाजपा को इस गलती की सजा ओबीसी समाज निकाय चुनाव में जरूर देगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेज़ी में खुला शेयर बाज़ार

दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने...

कंगना की फोटो लगाकर पूछा गया मंडी का भाव, सियासत गरमाई

चुनाव हों और विवादित बयानबाज़ी न हो, ऐसा हो...

मिस्टर क्लीन: करप्शन से करप्शन तक

illustration by Hasan Zaidi अमित बिश्‍नोईइंडिया अगेंस्ट करप्शन, अरे वही...

वरुण अपनी माँ के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, नहीं लड़ेंगे चुनाव

फाइनली अब ये स्पष्ट हो गया है कि पीलीभीत...