कांग्रेस नेता राहुल को मानहानि के मामले में सजा मिलने के बाद आज उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी है. कांग्रेस पार्टी की ओर इस कार्रवाई की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया आयी है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की बात कही है और साथ ही ये भी कहा कि वो देखेंगी कि कोर्ट कितनी तेज़ी से कार्रवाई करेगी। दरअसल 7 फरवरी 2018 को संसद के राज्यसभा में पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा था कि …. रामायण सीरियल के बाद आज उन्हें ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य मिला है.
‘शूर्पणखा’ से की थी कांग्रेस नेत्री की तुलना
रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री के उस बयान को मानहानि मान रही हैं. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में उनकी तुलना ‘शूर्पणखा’ से की. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भरे सदन में उन्हें रामायण की प्रमुख राक्षसी पात्र ‘शूर्पणखा’ कहा. और अब वो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगी और अदालत का फैसला देखेंगी। रेणुका चौधरी ने ने उस वक्त भी प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया था हालाँकि उन्होंने मानहानि जैसी कोई कार्रवाई करने की बात नहीं कही थी लेकिन अब जब भाजपा की तरफ यह शुरुआत हो चुकी है तो कांग्रेस पार्टी भी उसी ढंग से जवाब देने की तैयारी कर रही है.
2018 का है मामला
बता दें कि यह मामला 2018 का है, राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी बोल रहे थे और विपक्ष की तरफ से व्यवधान पैदा किया जा रहा था, इस दौरान रेणुका चौधरी हंस रही थी, उस वक्त सदन के सभापति वेंकैया नायुडु थे जिन्होंने हंसने के लिए कांग्रेस नेत्री को टोका था जिसपर प्रधानमंत्री मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें कुछ मत कहिये क्योंकि रामायण सीरियल के बाद इस तरह की हंसी सुनने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है. अब देखना है कि पांच साल पहले दिए गए प्रधानमंत्री के बयान पर रेणुका चौधरी कब मानहानि का केस दर्ज करवाती हैं, और क्या आपराधिक मानहानि का केस होगा या फिर सिविल मानहानि का।