depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

BJP’s claim: मोदी के कारण लाल चौक पर संभव हुआ राहुल का तिरंगा फहराना

पॉलिटिक्सBJP's claim: मोदी के कारण लाल चौक पर संभव हुआ राहुल का...

Date:

भारत जोड़ो यात्रा के अपने गंतव्य पर पहुँचने और लाल चौक पर राहुल गाँधी द्वारा तिरंगा फहराने का क्रेडिट अब भाजपा ने खुद लिया है. भाजपा का दावा है कि राहुल गाँधी ऐसा इसलिए कर सके क्योंकि मोदी सरकार ने कश्मीर में ऐसा माहौल बनाया जो वो लाल चौक पर तिरंगा फहरा सके. भाजपा ने दावा किया कि मोदी सरकार द्वारा कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने और घाटी में शांति का माहौल बनाने की वजह से ही अब लाल चौक पर तिरंगा फहराना संभव हुआ है.

मोदी के कारण हुआ संभव

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक पर ‘‘अवांछित और अनुचित” टिप्पणियाँ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज लाला चौक पर तिरंगा फहराने के बाद राहुल गाँधी जो चैलेंज दे रहे हैं, वो ये भूल रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही ऐसा संभव हो पाया कि वो लाल चौक पर झंडा फहरा सके. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाकर भाजपा सरकार ने घाटी में अम्न का माहौल पैदा किया है। आज 15 अगस्त और 26 को वहां तिरंगा फहराया जाता जाने लगा है. भाजपा के एक और प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजयवर्धन राठौर ने भी कहा कि राहुल को तो प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहिए जो वो लाला चौक पर झंडा फहरा सके.

मोदी के खिलाफ राजनीतिक अभियान है भारत जोड़ो यात्रा

भाजपा जोड़ो यात्रा को तथाकथित बताते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक राजनीतिक अभियान है. भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गाँधी पर बेबुनियादी आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए उनके लिए बेहतर परिस्थितियां किसने बनाईं? प्रसाद ने राहुल को याद दिलाया कि जवाहरलाल नेहरू,इंदिरा गांधी और राजीव गाँधी आरएसएस के बारे में‘‘अपशब्द” कहते रहे लेकिन यह लगातार मजबूत होता चला गया और कांग्रेस पिछड़ती चली गयी.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

MI पर इस जीत से GT को कुछ अलग ही ख़ुशी मिली

2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान...

बिल्डरों की मनमानी पर रेरा ने चलाया बुलडोज़र

अक्सर ये देखा गया है कि डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा...

बंद होंगे यूपी के मदरसे, हाईकोर्ट ने दिया ऐसा आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ एक फैसले ने उत्तर...

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...