पांच साल नेशनल पीपुल्स पार्टी के मिलकर सरकार चलाने में सहयोगी रही भाजपा ने अचानक उससे नाता तोड़कर मेघालय में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, यह घोषणा आज केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने मेघालय के तुरा में एक चुनावी सभा में की. अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि मेघालय में पिछले 50 वर्षों से कोई विकास नहीं हो रहा है, अब भाजपा सरकार बनते है यहाँ विकास की गंगा बहने लगेगी।
पांच साल मिलकर चलाई सरकार
हैरानी होती अमित शाह के इस बयान की क्योंकि पिछले पांच वर्षों से भाजपा के दम पर NPP गठबंधन सरकार चल रही थी हालाँकि भाजपा के सिर्फ दो ही विधायक थे. पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सबसे ज़्यादा 21 सीटें मिली थीं इसके बावजूद अमित शाह मेघालय में सिर्फ दो विधायकों के सहारे NPP गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब रहे थे.
सरकार बनी तो बहेगी विकास की गंगा
तुरा की चुनावी सभा में अमित शाह ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से पूरे देश में मोदी जी के नेतृत्व में विकास हो रहा है लेकिन दुःख की बात यह है कि मेघालय में यह विकास अबतक नहीं पहुंचा। अमित शाह ने कहा कि अगर आपने यहाँ भाजपा की सरकार बनाई तो विशवास दिलाता हूँ कि विकास भी होगा और भ्रष्टाचार भी मिटेगा। अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण 2022-23 में 1849 करोड़ रुपए का घाटा था क्योंकि यहां पर भ्रष्टाचार होता है। मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए 6,000 करोड़ रुपए के बजट के साथ पीएम-डिवाइन योजना शुरू की गई है और भाजपा की सरकार बनते ही पीएम-डिवाइन योजना का सबसे बड़ा लाभ हम मेघालय को देंगे।