Akhilesh का सवाल: लोग कैंसर से मर रहे हैं, सरकार क्यों नहीं बना रही है कैंसर संस्थान

पॉलिटिक्सAkhilesh का सवाल: लोग कैंसर से मर रहे हैं, सरकार क्यों नहीं...

Date:

विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गयी. कार्रवाई स्थगित होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधान भवन में पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि आज हम लोग विधायक राहुल कोल की मौत पर श्रद्धांजलि देने आये , राहुल कॉल की मौत कैंसर की बीमारी की वजह से हुई. और प्रदेश में ना जाने कितने लोगों की जान कैंसर की वजह से जाती है लेकिन प्रदेश में आज तक कोई कैंसर संस्थान नहीं बना. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार ढिंढोरा पीटती रहती है तो फिर यूपी में सरकार कैंसर संस्थान क्यों नहीं बना रही है?

इन्वेस्टर समिट पर लुटा दिया सरकारी पैसा

अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में महंगाई से लोग परेशान हैं, बेरोजगार युवा भटक रहा है . यह सरकार 6 बजट पेश कर चुकी है, कोई बताएगा इन बजटों से किसको फायदा हुआ? पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से परिवहन का भी खर्च बढ़ता जा रहा है, सड़कें नहीं बन पा रहीं हैं लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान ही नहीं दे रही है. सपा प्रमुख ने कहा कि सरकारी पैसे लुटाकर इनवेस्टर्स समिट के नाम पर महज एक टेंट सिटी बना दी गई. सरकार द्वारा हजारों करोड़ लुटाने के बावजूद टेंट में रुकने के लिए लोग नहीं थें.

स्पीच नहीं सरकारी डॉक्यूमेंट

अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार ने 40 लाख करोड़ का निवेश आने का दावा किया है कहां से आएगा यह निवेश, मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध करने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यह स्पीच नहीं सरकार का डॉक्यूमेंट है और इसमें सच्चाई नहीं है। जिस डॉक्यूमेंट में सच्चाई ना हो उसका विरोध करना ज़रूरी है। अखिलेश ने कहा कि जिस तरह बीबीसी जैसे संस्थानों पर सरकारी छापे पद रहे हैं इससे जो निवेश बाहर से आना है वो भी रुक जायेगा। कानपुर देहात की घटना पर उन्होंने कहा कि सरकार की बुलडोजर वाली तस्वीरें पूरी दुनिया देखेगी.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Gujarat : रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा पर किया पथराव, स्थिति तनावपूर्ण

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में आज गुरुवार को रामनवमी...

विश्व कप के मैच तटस्थ स्थान पर खेल सकता है पाकिस्तान: वसीम खान

एशिया कप की तर्ज़ पर पाकिस्तान टीम भी भारत...

होटल में फंदे पर लटकता मिला भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे का शव

वाराणसी। भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे का शव...

30 फुट गहरे कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग का रेस्क्यू जारी

मेरठ। किठौर के सौलदा गांव में 30 फुट गहरे...