depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

पश्चिम बंगाल फिर पहुंचे पीएम मोदी, उठाया परिवार का मुद्दा

नेशनलपश्चिम बंगाल फिर पहुंचे पीएम मोदी, उठाया परिवार का मुद्दा

Date:

प्रधानमंत्री मोदी के तूफानी चुनावी दौरे जारी हैं, आज वो फिर पश्चिम बंगाल में थे. उनके भाषण का मुख्य मुद्दा विपक्ष की गालियां और लालू यादव द्वारा उनके परिवार के बारे में पूछा गया सवाल रहा। कोलकाता में आज उन्होंने कहा कि विपक्ष उन्हें गालियां दे रहा. इंडिया गठबंधन को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा ये लोग मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं, कह रहे हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. इंडी गठबंधन (प्रधानमंत्री जी इंडिया गठबंधन नहीं बोलते ) के नेताओं का दिमाग़ी संतुलन खो गया है, बौखला गए हैं वो क्योंकि उन्हें मालूम है कि केंद्र में एनडीए सरकार की फिर वापसी हो रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों को अगर मेरे परिवार के बारे में जानना है तो यहाँ आकर देखे, यहाँ मौजूद हर माता बहन मेरा परिवार है, आज देश की 140 करोड़ जनता कह रही है कि मैं मोदी का परिवार हूँ. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं तो बहुत छोटी उम्र में झोला लेकर घर से निकल पड़ा था. पास में पैसे नहीं होते थे मगर कभी भूखा नहीं सोया क्योंकि देश की माताओं और बहनों ने मुझे कभी भूखा सोने नहीं दिया। यही मोदी का परिवार है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली बार बचपन में कोलकाता आया तो मेट्रो देखी। 2014 से पहले 40 सालों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किलोमीटर रोड बना था। बीजेपी के 10 सालों में कोलकाता मेट्रो का 31 किलोमीटर विस्तार हो चुका है। बीते 10 साल में बंगाल के विकास के लिए देश के विकास के लिए भाजपा ने बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है। इन कामों को देखकर हर माता बहन कह रही है कि अब की बार मोदी सरकार।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारतीय महिला टीम बनी खो खो की पहली विश्व विजेता

देश सदियों से प्रचलित खेल खो-खो को भारत ने...

धामी कैबिनेट ने UCC को दी मंज़ूरी

पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार ने...

आई टी सेक्टर के चमकने से सेंसेक्स 566 अंक उछला

एचडीएफसी बैंक की तीसरी तिमाही बेहतर नतीजे और आई...