depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने संगीत के आनंद के बीच व्हाइट हाउस में किया डिनर

UncategorizedPM Modi US Visit: पीएम मोदी ने संगीत के आनंद के बीच...

Date:

PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में संगीत के आनंद के बीच राष्ट्रपति बाइडन के साथ डिनर किया। व्हाइट हाउस में डिनर डिप्लोमेसी में एनएसए चीफ अजीत डोभाल भी शामिल हुए।

इस दौरान व्हाइट हाउस मे पीएम मोदी नें राष्ट्रपति जो बाइडन, जिल बाइडन के साथ संगीत का आनंद लिया। संगीत भारत के विभिन्न क्षेत्रों को समर्पित था। धूम स्टूडियो के कलाकारों ने संगीत की प्रस्तुति दी थी। जो एक डीएमवी आधारित ग्रुप है। ग्रुप नई पीढ़ी को भारतीय नृत्य की संस्कृति से जोड़ने का प्रयास करता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। बुधवार की शाम पीएम व्हाइट हाउस पहुंचे। जहां पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। इस दौरान अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन मौजूद रहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति के आयोजित डिनर में पीएम मोदी शरीक हुए। डिनर में बाजरा और राष्ट्रपति बाइडन के पसंदीदा व्यंजन शामिल थे।

राष्ट्रपति ने की निजी डिनर की मेजबानी

डिनर में राष्ट्रपति जो बाइडन का पसंदीदा भोजन भी शामिल था। व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए निजी डिनर की मेजबानी की। डिनर में राष्ट्रपति का पसंदीदा खाना आइसक्रीम और पास्ता शामिल था। इस दौरान अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुल्वियन और भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल डिनर में शामिल रहे।

भारतीय नृत्य का आयोजन

राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन ने पीएम मोदी के साथ संगीत का आनंद लिया। संगीत भारत के विभिन्न क्षेत्रों को समर्पित था। संगीत की प्रस्तुति धूम स्टूडियो के कलाकारों ने दी थी। जो एक डीएमवी आधारित समूह है। समूह नई पीढ़ी को भारतीय नृत्य के जीवंत संस्कृति से जोड़ने का प्रयास करता है।

राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन , पीएम मोदी की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर 20वीं सदी की हस्तनिर्मित अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट करेंगे। इसके अलावा, राष्ट्रपति बाइडन पीएम मोदी को विंटेज कैमरा भेंट करेंगे। जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे का पेटेंट का एक प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की हार्डकवर किबात देंगे। प्रथम महिला जिल बाइडन पीएम मोदी को कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट का एडिशन भेंट करेंगी।

इन्होंने तैयार किया डिनर का मैन्यू

अमेरिकी की प्रथम महिला जिल बाइडन ने गेस्ट शेफ नीना कुर्टिस के साथ पीएम मोदी के डिनर की तैयारियों में हाथ बंटाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए व्हाइट हाउस के शेफ क्रिस कॉमर फोर्ड और व्हाइट हाउस के पेस्ट्री शेफ सूसी मॉरिसन ने डिनर का मैन्यू तैयार किया था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एस्ट्राजेनेका ने कोविशील्ड के दुष्प्रभाव की बात स्वीकारी

कोरोना की दवा बनाने वाली ब्रिटिश दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका...

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने की बीजिंग की ख़ुफ़िया यात्रा

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क फुल सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर के...

अब होम और पर्सनल केयर कारोबार में उतरेगी बाबा रामदेव की पतंजलि

बाबा से बिजनेसमैन बने बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स...

बड़े साइज में छपा पतंजलि का माफीनामा

सुप्रीम कोर्ट द्वारा भ्रामक विज्ञापनों के लिए बाबा से...