depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

B20 Summit: PM Modi ने गिनाई भारत की सफलताएं, कहा- Crypto और AI के लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क जरूरी

इंटरनेशनलB20 Summit: PM Modi ने गिनाई भारत की सफलताएं, कहा- Crypto और...

Date:

B20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज रविवार को दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय B20 यानी बिजनेस—20 को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में भारत विकास यात्रा के साथ, मिशन चंद्रयान-3 की सफलता, आईटी सेक्टर एवं उपभोक्ताओं के महत्व और वैश्विक स्तर पर आने वाली चुनौतियों पर बातचीत की।

B20 की थीम RAISE पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘I’ यहां इनोवेशन का प्रतिनिधित्व करता है। मैं इस ‘I’ को इंक्लूसिवनेस के रूप में देख रहा हूं। इस कारण अफ्रीका यूनियन को जी-20 स्थाई सदस्यता के लिए इसी विजन के साथ न्यौता दिया।

चंद्रयान-3 की सफलता से भारत में जश्न का माहौल

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी बिजनेस लीडर्स ऐसे समय पर भारत आए हैं जब भारत का चंद्रयान-3 मिशन सफल हुआ है। इस कारण फेस्टिव सीजन 23 अगस्त से भारत में शुरू हो गया है। बिजनेस लीडर्स को पीएम मोदी ने बताया ये केवल भारत स्पेस एजेंसी इसरो की सफलता नहीं, बल्कि भारत के निजी सेक्टर और एमएसएमई की सफलता है। जिन्होंने इसके लिए समय पर उपकरण उपलब्ध कराए।

Digital Revolution का चेहरा भारत

आज भारत के पास दुनिया का युवा टेलेंट है। इसी के बल पर भारत ‘Industry4.0’का चेहरा बना है। कोरोना काल के समय ग्लोबल सप्लाई चेन टूट गई थी। भारत ने कोरोना के समय में दुनिया के 150 से अधिक देशों को दवाइयां और वैक्सीन उपलब्ध कराई थी। एक किफायती और विश्वनीय सप्लाई चेन बनाने में भारत का अहम स्थान है।

13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विकास यात्रा लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि 13.5 करोड़ लोगों को पिछले 5 सालों के दौरान गरीबी से निकाला है। हमारा ध्यान अब ग्रीन एनर्जी पर है। हमने इसमें एक बड़ी सफलता हासिल की है। इसे हम ग्रीन हाइड्रोजन में भी दोहराना चाहते हैं।

‘कंज्यूमर केयर डे’ से बढ़ाए विश्वास

पीएम मोदी बी20 में कहा कि भारत कंज्यूमर राइट्स की बात करता है। इसे लेकर डे मनाए जाते हैं। इसी के साथ कहा कि उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ाने के लिए बिजनेस मिलकर ‘कंज्यूमर केयर डे’ मनाना चाहिए। कंपनियां कंज्यूमर केयर डे जब मनाएगी तो राइट्स को लेकर आने वाले मुद्दे अपने आप सुलझ जाएंगे।

क्रिप्टो और एआई के वैश्विक फ्रेमवर्क

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सामने क्रिप्टो और एआई जैसी चुनौतियां आ रही है। इसके लिए एक वैश्विक फ्रेमवर्क बनाने की जरूरत है। दुनिया ने पहले एविएशन जैसे सेक्टर के लिए ऐसे फ्रेमवर्क तैयार किए हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related