Mera Bill Mera Adhikar: केंद्र सरकार ने लोगों को एक करोड़ रुपए जीतने का मौका दिया है। लकी ड्रा में भाग लेकर कोई भी एक करोड़ रुपए जीतकर करोड़पति बन सकता है। जीएसटी बिलों में बढ़ोतरी के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू की गई है। योजना में सरकार ने 1 करोड़ रुपये का लुभावना इनाम देने की घोषणा की है। ये इनाम उन्हीं लोगों को मिलेगी जो जीएसटी बिल अपलोड करेंगे। देश के सभी नागरिक खरीदारी के समय नियमों का पालन करें। इसको लेकर केंद्र सरकार अब कई योजनाओं को चला रही है। इन योजनाओं के तहत सरकार कई लुभावने ऑफर्स दे रही है।
इस बार केंद्र सरकार ने जीएसटी बिल संख्या को बढ़ाने के लिए ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना (Mera Bill Mera Adhikar Scheme) की शुरूआत की है। ये योजना 1 सितंबर 2023 से लागू होगी। सरकार ने घोषणा की है कि इस योजना के जरिये 1 करोड़ रुपए का लुभावना इनाम देगी।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है?
वित्त मंत्रालय द्वारा घोषित की गई योजना मेरा बिल मेरा अधिकार तहत लोग 1 करोड़ इनाम जीत सकते हैं। इसी के साथ कई और इनाम मिलेंगे। इस योजना में हर महीने सरकार 800 लोगों का चुनाव करेगी। ये 800 लोग वो होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल (GST Bill) अपलोड करते हैंं। इन 800 लोगों को 10,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
800 लोगों के अलावा सरकार 10 ऐसे लोगों को चुनेगी। जिन्हें इनाम के तौर पर 10 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। 1 करोड़ की राशि का लाभ केवल 2 लोगों को ही मिलेगा। इस योजना का लाभ केवल सिर्फ उनको मिलेगा जो तिमाही आधार पर जीएसटी (Goods And Services Tax) बिल अपलोड करेंगे।
इसके लिए व्यापारियों को मेरा बिल मेरा अधिकार के ऐप पर जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। इसके अलावा web.merabill.gst.gov.in पर जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं। व्यापारियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 200 रुपए का जीएसटी बिल अपलोड करना होगा।
जीएसटी बिल ऐसे करें अपलोड?
योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप डाउनलोड करना होगा। अगर ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो web.merabill.gst.gov.in पर जाकर जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। एक बात का ध्यान रखना है कि कम से कम 200 रुपए का जीएसटी बिल जरूरी है अपलोड करना। इस योजना में एक यूजर महीने में केवल 25 ही जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ पाने के लिए जीएसटीआईएन (GSTIN) इनवॉइस नंबर, बिल का अमाउंट, टैक्स अमाउंट और डेट आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके अलावा जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ पाता है उसे अपना पैन नंबर (PAN Number), आधार नंबर (Aadhaar Number), बैंक अकाउंट की जानकारी मेरा बिल मेरा अधिकार के ऐप पर अपलोड करनी होगी। ये सभी जानकारी जीतने वाले को 30 दिन के भीतर देनी होगी।