प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर का दौरा किया. उन्होंने ईटानगर में इस दौरान उन्होंने मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के लिए 55,600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और अपने नए चुनावी मुद्दे परिवार पर सवाल को लेकर विरोधियों को घेरते हुआ चुनावी सभा में मौजूद लोगो से पूछा, बताओ मोदी का परिवार कौन? भीड़ ने जवाब दिया हम.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटियों से विपक्षी बौखला गए हैं, ये लोग पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है. इसके बाद उन्होंने भीड़ से पूछा, बताओ मोदी का परिवार कौन? और ये बात उन्होंने “चाहिए कि नहीं चाहिए” अंदाज़ में तीन बार पूछी , भीड़ ने भी अच्छा रिस्पांस दिया। फिर इसके बाद उन्होंने कहा कि कान खोलकर सुन लो गाली देने वालों, ये अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाला हर परिवार कह रहा, ये मोदी का परिवार है. ये परिवारवादी सिर्फ अपने ही परिवार का फायदा देखते हैं इसलिए जहाँ वोट नहीं वहां ये ध्यान नहीं देते.
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश के 35 हजार गरीब परिवारों को पक्का घर मिल गया है, नल के पानी का कनेक्शन मिल गया है.प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने से जुड़ी परियोजनाओं का आज उद्घाटन किया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि नार्थ ईस्ट के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास पर पिछले पांच सालों में जितना इन्वेस्टमेंट किया गया है वो कांग्रेस सरकार के काम से 4 गुना ज्यादा है.