मशहूर अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम पार्टी प्रमुख कमल हासन ने लोकसभा चुनाव में DMK की मदद करने की बात कही है, कमल हासन ने कहा कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बताया जा रहा है कि DMK की मदद के एवज़ में उन्हें राज्यसभा भेजा जायेगा, हालाँकि इसके लिए उन्हें 2025 तक इंतज़ार करना पड़ेगा। इस बारे में मीडिया को बयान देते हुए मक्कल नीधि मय्यम पार्टी प्रमुख ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है, इसलिए चुनाव में MNM डीएमके की अगुवाई वाली गठबंधन का प्रचार करेगी।
बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिए डीएमके कांग्रेस, विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK) और MNM समेत अन्य पार्टियों से गठबंधन कर रही है। चर्चा चल रही है कि DMK ने कांग्रेस को 9 लोकसभा सीटें और पुडुचेरी से 1 सीट ऑफर की है। दोनों पार्टियां जल्द ही इसका ऐलान कर सकती हैं। इससे पहले DMK और VCK पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक में सीट-बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। जानकारी के मुताबिक VCK चिदंबरम और विल्लुपुरम लोकसभा सीट से मैदान में उतरेगी। DMK आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पहले ही सीपीआई और सीपीआई-एम को दो-दो सीटें और MDMK को एक सीट दे चुकी है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बीच DMK के साथ बैठक हुई। जिसके बाद कमल हासन ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे, उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में डीएमके गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में DMK ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था जिसमें पार्टी ने तमिलनाडु की कुल 39 लोकसभा सीटों में से 38 पर जीत दर्ज की थी।