depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Plaza Wires IPO: Plaza Wires का IPO हुआ लिस्ट, 53% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री

बिज़नेसPlaza Wires IPO: Plaza Wires का IPO हुआ लिस्ट, 53% प्रीमियम पर...

Date:

Plaza Wires IPO Listing: आज बीएसई (BSE) पर Plaza Wires शेयर ने इश्यू प्राइस से 53.06 फीसद बढ़त के साथ 84 रुपए पर शुरुआत की है। केबल निर्माता कपंनी प्लाजा वायर्स (Plaza Wires) ने आज गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार एंट्री कर ली है। कंपनी के शेयर 54 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 53 फीसद की बढ़त के साथ लिस्ट हुए।

इश्यू प्राइस 5.53 फीसद बढ़कर 80.20 रुपए पर

बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर ने इश्यू प्राइस से 53.06 फीसद की बढ़त के साथ 84 रुपए पर शुरुआत की। एनएसई (NSE) पर उसने 40.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76 रुपए पर कारोबार शुरू किया। इसके बाद में इश्यू प्राइस 5.53 फीसद बढ़कर 80.20 रुपए पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई कंपनी का बाजार मूल्यांकन 351.02 करोड़ रुपए रहा है।

वायर बनाने वाली कंपनी आईपीओ को निवेशकों से बेहतर प्रतिक्रिया मिली थी। यह कुल 161 गुना सब्सक्राइब हुआ। इंस्टीट्यूशनल और रिटेल निवेशकों के बीच आईपीओ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 42.84 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 388.09 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 374.81 गुना था। आईपीओ के तहत 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 13,200,158 नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं।

कब खुला था आईपीओ, प्राइस बैंड ये था?

प्लाजा वायर्स का आईपीओ 29 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक आवेदन के लिए खुला हुआ था। आईपीओ मूल्य दायरा 51-54 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ से जुटाए पैसों में से 24.41 करोड़ रुपए से नए हाउस वायर यूनिट स्थापित करेगी। 22 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट पर्पस के ऊपर इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी तार, एल्युमीनियम वायर तथा इलेक्ट्रिक सामान जैसे पंखे व वॉटर हीटर के विनिर्माण, विपणन और बिक्री का कारोबार करती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Lulu Group इस शहर में खोलने जा रहा है भारत का सबसे बड़ा मॉल

यूएई का Lulu Group अहमदाबाद में भारत का सबसे...

मोदी से भारत में अब कोई नहीं डरता, अमेरिका में बोले राहुल

टेक्सास के डलास में भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित...

मणिपुर में ताजा हिंसा, 5 लोगों की मौत

मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार को बिष्णुपुर में...

सीपीएम के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का 72 साल की उम्र में निधन

सीपीएम के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का लंबी बीमारी...