अगर आप दिल्ली में रहते है और रोज ट्रैवल करने के लिए दिल्ली मेट्रो का यूज करते हैं लेकिन टिकट के लिए लगी लम्बी लम्बी लाइनों की वजह से परेशान होना पड़ता है, तो अब आपको लम्बी लम्बी लाइनों का सामना करने की जरूरत नहीं पड़ेगी , क्योंकि दिल्ली मेट्रो ने आपका काम आसान कर दिया है जी हां अगर आपको अब तक नहीं पता है तो हम आपको बता दे की अब आप मेट्रो का टिकट वॉट्सएप से ही बुक कर सकती हैं। पहले ये सुविधा दिल्ली मेट्रो में नहीं थी पर अब डीएमआरसी ने एक नई सुविधा शुरू कर दी है। तो चलिए आज हम आपको इस सुविधा के बारे में बताते हैं।
ऐसे करे दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक ?
डीएमआरसी द्वारा जारी किया गए नंबर 9650855800 को सबसे पहले अपने फोन में सेव करे उसके बाद इस नंबर पर चैट विंडो खोलकर hi का मैसेज लिख दे या फिर आप चाहे तो टिकट काउंटर पर दिख रहे QR कोड को स्कैन भी कर सकते है।
इसके बाद मैसेज में नीचे भाषा हिंदी या इंग्लिश चुनाव कर ले।
इसके बाद दूसरे मैसेज में टिकट खरीदें या फिर एक बॉय टिकट का ऑप्शन होगा उसको सेलेक्ट कर ले ।
इसके बाद आपको जहां से भी यात्रा शुरू करनी है, वह स्टेशन चुन कर ले । लेकिन आपको बता दें कि अभी इसमें कुछ ही स्टेशन को जोड़े गए है। इनमे आप शिवजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एरोसिटी, नई दिल्ली, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन में से कोई भी सेलेक्ट कर सकती हैं।
अब टिकट की संख्या का चुनाव कर ले यानी आपको 1, 2 या जितने टिकट बुक करने हैं वह सेलेक्ट कर लें।
जैसे ही आप ओके करते है मैसेज में आपको पेमेंट का ऑप्शन मिल जायेगा और इस पर क्लिक करते ही आपकी मेट्रो टिकट बुक हो जायेगा।
इन शहरों में है यह सुविधा?
वॉट्सएप से मेट्रो के लिए टिकट बुक करने की सुविधा मुंबई, हैदराबाद, पुणे और बैंगलोर में पहले से है। इस सुविधा से आप बिना किसी की मदद के और बिना परेशान हुए यात्रा कर पाते है। वैसे तो ये सुविधा सबसे लिए अच्छी है पर हवाई अड्डे से आने या जाने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ये सुविधा और भी अधिक अच्छी है इससे उनका टाइम बचता है। आपको बता दे की इस सुविधा का नाम ‘वॉट्सएप आधारित टिकटिंग सेवा’ रखा गया है और यह सुविधा डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मेट्रो भवन से चलाई गई है।