- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मोदी सरकार की जमकर प्रशंसा की
मेरठ। उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरयू राजकीय परियोजना का शुभारंभ होने पर 40 लाख किसानों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि 40 साल पहले जब यह योजना बनाई गई थी तो उसकी लागत 100 करोड़ पर थी लेकिन इस परियोजना को पूरा करने में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। राज्यपाल ने कहा कि यदि योजना जिस वक्त तैयार की गयी थी तभी शुरू कर दी गई होती तो लाखों किसानों को लाभ मिला होता और बाढ़ आने को भी रोका जा सकता था।
Read also: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि समय से किए गए कार्य पर इतना धन खर्च नहीं होता और अब बढ़ गयी धनराशि से अनेक जनकल्याणकारी कार्य कराए जा सकते थे। राज्यपाल ने कहा कि भविष्य में कार्य को समय पर पूरा कराया जाएगा ताकि उसकी लागत में बढ़ोतरी न हो। उन्होंने कहा कि आज मेरठ खेल जगत में विकसित हो रहा है, चीनी का उत्पादन में मेरठ बेहद आगे है। दिल्ली एक्सप्रेस-वे बनने से मेरठ की तस्वीर ही बदल गई है। रैपिड रेल परियोजना से दिल्ली- मेरठ को जोड़ने का बड़ा लाभ मिलेगा। मोदी जी आए तो यह सब काम हो पाए बाकी तो कई लोग आए, क्या किया-क्या नहीं किया पता ही नहीं चलता।
Read also: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल करेंगी 11 विभूतियों को ब्रज रत्न से अलंकृत
मेडल लेने वाले में लड़कों की कम संख्या पर जताई चिंता
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि नारी शक्ति आगे बढ़ रही है लेकिन अभिभावकों को छात्रों पर भी ध्यान देना चाहिए। छात्र-छात्राओं के बीच मेडल पाने के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए लेकिन छात्र तो मेडल पाने में बहुत पीछे रह गए। छात्र ऐसा सोच सोचते होंगे कि वह राजनीति में चले जाएंगे। राज्यपाल ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए पढ़ाई कीजिए और आगे बढ़ें।