India Delegation in Manipur: मणिपुर में हिंसा पीड़ितों से मिलने राहत शिविरों में आज ‘इंडिया’ गठबंधन के सांसद पहुंचे हैं। विपक्ष के इंडिया गठबंधन के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे को भाजपा ने नौटंकी बताया है। बता दें विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज इंफाल पहुंचा। इंडिया गठबंधन के सांसद हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा कर रहे हैं। ये लोग वहां की जमीनी स्थिति का जायजा लेकर अपनी एक रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। ‘इंडिया’ के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर दौरे पर है। सभी सांसद हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा कर रहे हैं।
मणिपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं अब भी देखने को मिल रही है। बीते 3 मई से कहीं आग लगाई जा रही तो कहीं गोलियां चल रही हैं। इसको लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा हुआ है। विपक्ष भी सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया है। इस बीच आज विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया‘ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस) के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के दौरा पर पहुंचा है। सभी सांसद हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा कर जमीनी स्थिति का पता लगा रहे हैं।
Congress MP गौरव गोगोई ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
मणिपुर दौरे पर गए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार कह रही है कि मणिपुर में शांति बहाल हो रही है। अगर ऐसा है तो लोग राहत शिविरों में क्यों हैं? वो अपने घर वापस क्यों नहीं जा रहे हैं? विपक्षी सांसदों की दूसरी टीम ने मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में डॉन बॉस्को स्कूल में बने राहत शिविर का दौरा किया। जहां पर लोगों से वास्तुस्थिति की जानकारी ली।
मणिपुर में विपक्ष कर रहा नाटक
इंडिया गठबंधन के विपक्षी सांसदों के मणिपुर दौरे पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि यह इंडिया का महज दिखावा है। पीएम मोदी सरकार मणिपुर में लोगों के घावों पर मरहम लगाने की कोशिश में है, लेकिन विपक्ष सिर्फ नाटक कर रहा है। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक राहत शिविर का दौरा करने वाले राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि हमने यहां राहत शिविर में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुन आश्वासन दिया कि स्थिति में बदलाव आएगा।