Shaheen Afridi Unwanted Record: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 35वें मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा है। न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 401 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया है। बेंगलुरु में हो रहे मैच में न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 108 रन की शतकीय पारी खेली। चोट से वापसी कर रहे कप्तान केन विलियमसन 95 रन बनाकर आउट हो गए।
कीवी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई
कप्तान केन विलियमसन अपने शतक से चूक गए। कीवी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई और धुंआधार रनों की बरसात कर विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। जिससे हर कोई हैरान रह गया। पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 90 रन लुटाए, वहीं हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 85 रन देकर 1 विकेट लिया। इन दोनों गेंदबाजों के नाम विश्व कप में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) महंगे साबित
दरअसल, न्यूजीलैंड मैच में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) महंगे साबित हुए। 10 ओवर में वह एक भी विकेट नहीं ले सके और इस दौरान 90 रन भी दे दिए। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के विश्व कप के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज बने हैं।
विश्व कप की एक पारी में पाकिस्तानी गेंदबाजों द्वारा दिए गए सर्वाधिन रन के मामले में टॉप पर शाहीन अफरीदी ही हैं। जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज मैच में 90 रन पिटवा दिए। इसके बाद हारिस रऊफ, जिन्होंने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 विकेट लेकर 85 रन दिए।
World Cup 2023 की एक पारी में पाक गेंदबाज द्वारा लुटवाए सर्वाधिक रन
0/90 – shaheen afridi vs new zealand, बेंगलुरु, (2023, 4 नवंबर)
1/85 – Haris Rauf vs New Zealand, बेंगलुरु, (2023, 4 नवंबर)
1/84 – Hasan Ali vs India, मैनचेस्टर, 2019
3/83 – Haris Rauf vs Australia, बेंगलुरु, 2023
रचिन रविंद्र का बल्ला जमकर गरजा
न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 108 रनों की शतकीय पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए उनके साथ 180 रन जोड़ दिए। वहीं, विलियमसन ने 79 गेंद में 95 रन बनाए है। लेकिन अपने शतक जड़ने से चूक गए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों में 41 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
New Zealand – 401/6, बेंगलुरु, 2023*
Australia- 367/9, बेंगलुरु, 2023
Sri Lanka – 344/9, हैदराबाद, 2023
India- 336/5, मैनचेस्टर, 2019