depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Asia Cup, PAK vs SL: ‘सेमीफाइनल’ आज, लंका और पाक के लिए करो या मरो की स्थिति

स्पोर्ट्सAsia Cup, PAK vs SL: 'सेमीफाइनल' आज, लंका और पाक के लिए...

Date:

Asia Cup, PAK vs SL: एशिया कप का से​मीफाइनल आज खेला जाएगा। दोनों देशों के लिए आज करो या मरो की स्थिति है। श्रीलंका या पाकिस्तान दोनों में जो भी बेहतर प्रदर्शन करेगा वहीं भारत से एशिया कप के फाइनल मैच में भिड़ेगा। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह का कंधे की चोट के चलते एशिया कप से बाहर है। वहीं, हारिस रऊफ चोटिल हैं। दोनों गेंदबाज भारत के खिलाफ चोटिल हुए थे। श्रीलंका के खिलाफ हारिस नहीं खेलेंगे।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज गुरुवार को एशिया कप के सुपर-4 में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कोई आधिकारिक सेमीफाइनल मैच तो नहीं है। लेकिन फाइनल में पहुंचने के दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला सेमीफाइनल की तरह होगा। मैच को जीतने वाली टीम 17 सितंबर को फाइनल में भारत के खिलाफ मैच खेलेगी। अंक तालिका में भारत चार अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि श्रीलंका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे पायदान पर है। दोनों के दो-दो अंक हैं। नेट रनरेट में श्रीलंका आगे है। पाकिस्तान के सामने मैच में मुश्किल उनके तेज गेंदबाज नसीम शाह का कंधे की चोट के चलते एशिया कप से बाहर होना है।

नसीम की जगह नई सनसनी जमान

नसीम की जगह एशिया कप 2023 की टीम में तेज गेंदबाजी में नई सनसनी जमान को लिया है। हालांकि, नसीम और रऊफ के विकल्प के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले शाहनवाज दहानी और जमान खान को बुलाया था। नसीम के बाहर होने के बाद अब तक कोई वनडे नहीं खेले जमान को प्लेइंग-11 में रखा है। नसीम भारत के खिलाफ 9.2 ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर हुए थे। हालांकि, पीसीबी का कहना है कि राउफ की मांसपेशियों की चोट में सुधार है। 22 वर्षीय जमान खान 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। वह पाकिस्तान और बाहर की टी-20 लीग में फ्रेंचाइजी की बड़ी पसंद हैं।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया निराश

पाकिस्तान की चिंता का विषय चोटिल तेज गेंदबाज नहीं हैं बल्कि उनकी बल्लेबाजी अब तक इस टूर्नामेंट में नहीं चली। नेपाल के खिलाफ छह विकेट पर बनाए 342 रन को छोड़ दें तो कप्तान बाबर आजम का बल्ला खामोश है। पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ मैच में प्रभाव छोड़ना है तो उसे इन दोनों के अलावा इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान से रनों की उम्मीद करनी होगी।

स्पिनरों पर निर्भर श्रीलंका

वहीं श्रीलंका ने दसुन शनाका की कप्तानी में प्रमुख क्रिकेटरों की गैरमौजूदगी में प्रभावित किया है। उसके पास एशिया कप टूनामेंट वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा जैसे गेंदबाज नहीं है। लेकिन महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना और दुनिथ वेलालागे की बेहतर गेंदबाजी ने उनको प्रभावित किया है। वेलालागे ने भारत के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। मध्यम तेज गेंदबाज कसुन रजिथा ने चार मैच में चार विकेट लिए हैं। लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाए। श्रीलंका को मालूम है कि उनकी ताकत स्पिन गेंदबाजी है।

पाकिस्तान की प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सउद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, चरिथ असलांका, सदीरा समरविक्रमा, दुनिथ वेलालेज, धनंजय डी सिल्वा, कसुन रजिथा, महीश तीक्ष्णा और मथीशा पथिराना।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related