WhatsApp चैनल बैन या सस्पेंड होने पर अब यूजर्स अनब्लॉक के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे। इसके लिए अलग से फीचर आ रहा है। नए फीचर की जानकारी WABetaInfo दी है जो WhatsApp के सभी फीचर को ट्रैक करेगा। WhatsApp ने कुछ दिन पहले चैनल फीचर को लॉन्च किया। जो व्हाट्सएप के ब्रॉडकास्ट फीचर का विस्तार रूप है। WhatsApp चैनल यूजर्स की संख्या भारत में कम समय में 500 मिलियन आंकड़े को पार कर गई। यह चैनल लॉन्चिंग के महज सात हफ्तों के अंदर हुआ। नई रिपोर्ट में दावा किया है कि WhatsApp चैनल के लिए कंपनी अलग फीचर देने जा रही है।
अनब्लॉक के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे
WhatsApp चैनल बैन या सस्पेंड होने पर यूजर्स, अनब्लॉक के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे। इसके लिए अलग से फीचर आ रहा है। फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग मोड में है। कुछ समय बाद इसे जारी किया जाएगा। WhatsApp चैनल को उसी तरह से बैन किया जाता है जिस तरह से अकाउंट होता है। WhatsApp चैनल पर कंपनी की कंटेंट पॉलिसी लागू होती है। अकाउंट सस्पेंड या बैन होने की स्थिति में चैनल से कोई मैसेज, फोटो या वीडियो शेयर नहीं कर पाएंगे।
चैनल सस्पेंड कर दिया जाएगा
किसी ऐसे कंटेंट को चैनल पर शेयर करते हैं जो स्पैम की कैटेगरी में है या फिर कोई आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करते हैं और कोई शिकायत करता है तो चैनल सस्पेंड कर दिया जाएगा। आमतौर पर व्हाट्सएप किसी शिकायत पर खुद रिव्यू करता है और सस्पेंशन खत्म कर देता है। लेकिन कई विशेष परिस्थिति में यूजर्स को रिक्वेस्ट करनी पड़ती है।