टेक डेस्क। OnePlus नया Nord सीरीज स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है, जो OnePlus Nord N30 5G हो सकता है। इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले लिस्टिंग में भी देखा गया था। इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही रेंडर्स लीक हुए हैं, जिसमे फोन के डिजाइन पता चला है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो OnePlus Nord N30 5G, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का रिब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद है। बता दे, Nord CE 3 Lite 5G भारत समेत अन्य बाजारों में मिल जाएगा। इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस Nord CE 3 Lite 5G से थोड़े मिलते है।
OnePlus Nord N30 5G फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। ये ऑक्टा कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस होने के उम्मीद है। फ़ोन में आपको 8GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगी।
कैमरा की बात करे तो 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा हो सकता है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
बैटरी की बात करे तो OnePlus फोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। ये स्मार्टफोन OxygenOS 13 पर काम करेगा।