MPGS शास्त्री नगर में नव छात्र-समिति हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल ऋषि ढिल्लन,वीएसएम(सीनियर रजिस्ट्रार और ओसी ट्रूप्स एमएच मेरठ कैंट) व प्रधानाचार्या सपना आहूजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। तत्पश्चात छात्राओं ने स्वागत गान की भव्य प्रस्तुति दी।विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्र-समिति के सभी सदस्यों को अनुशासन एवंं कर्तव्यनिष्ठता हेतु शपथ दिलाई।
कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक शिक्षा-क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अनुभूति जैन को कुसुम शास्त्री ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल ऋषि ढिल्लन ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हुए कर्मठ बनने, अपने भविष्य के प्रति सजग रहने तथा मोबाइल का सदुपयोग करते हुए उससे दूरी बनाए रखने के प्रति सचेत किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना आहूजा ने विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में शिव सूरी उप प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।