भारतीय शेयर बाजार आज दिन भर सपाट कारोबार करता हुआ बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 49.90 अंक की तेजी के साथ 73,856.05 पर और निफ्टी 27.20 अंक की बढ़त के साथ 22,405.60 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2,214 शेयरों में गिरावट और 1,198 शेयरों में तेजी आई। सेंक्टोरल सूचकांकों में बैंक, पावर , इन्फ्रा और फार्मा इंडेक्स में तेजी आई है जबकि आईटी, मेटल, FMCG और ऑटोमोबाइल इंडेक्स दबाव में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 आज फिर से एक नई ऊंचाईं पर बंद हुआ।
NTPC, HDFC Life, Power Grid, ONGC और BPCL निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि JSW Steel, Eicher Motors, महिंद्रा एंड महिंद्रा, SBI Life और Britania निफ्टी के टॉप लूजर रहे। मिडकैप और स्मॉलकैप में कारोबार मिलाजुला रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक में मामूली बढ़त रही वहीँ बीएसई स्मॉलकैप लाल गिरावट में बंद हुआ। इसके अलावा BSE के 35 कंपनियों के शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए वहीँ 373 कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है.
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक किसी बड़े इवेंट के न होने से शेयर बाजार की नजर अब फेडरल रिजर्व की टेस्टमॉनी और चीन से मिलने वाले संकेतों पर रहेगी। जानकारों का कहना है कि अमेरिका के Nasdaq Composite ने दो साल से ज्यादा समय के बाद 1 मार्च को एक नया हाई बनाया है जिसकी वजह से भारतीय बाजार के आईटी काउंटरों के लिए एक ट्रिगर पॉइंट हो सकता है.