depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

PM Modi Kerala tour: PM मोदी की केरल यात्रा से पहले आत्मघाती हमले की धमकी

नेशनलPM Modi Kerala tour: PM मोदी की केरल यात्रा से पहले आत्मघाती...

Date:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केरल यात्रा से पहले धमकी भरा पत्र मिला है। इसके बाद केरल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। लेटर भेजने वाले ने 24 अप्रैल को पीएम मोदी की कोच्चि यात्रा के दौरान आत्मघाती हमले की धमकी दी है। इस पत्र में भेजने वाले का नाम और पता सब कुछ लिखा गया है। इसके तुरंत बाद पुलिस वहां तक पहुंच गई जिसका नाम पत्र में लिखा था।

पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वो डर गया और सभी आरोपों से इंकार किया है। उसने कहा कि किसी ने मुझे फंसाने के लिए मेरा नाम लेटर के ऊपर लिख दिया है। जबकि मुझे मालूम तक नहीं है कि ये मैटर क्या है? हालांकि केरल में हाई अलर्ट है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बस स्टाप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में भी चेकिंग बढ़ गई है।

मीडिया के सामने आया लेटर

इसी बीच सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का एक लेटर भी मीडिया में सामने आ गया। ADGP के लेटर में बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से खतरे सहित कई और गंभीर खतरों पर प्रकाश डाला गया है। विदेश राज्य मंत्री एक मुरलीधरन ने पत्र के लीक होने पर राज्य पुलिस की चूक बताया है। बीजेपी स्टेट चीफ के. सुरेंद्रन ने कहा कि पीएम मोदी के जो कार्यक्रम है वो तय समय पर होंगे। मोदी 24 अप्रैल को कोच्चि पहुंचने और तिरुवंतपुरम में राज्य को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा सौंपेंगे।

रोडशो की है तैयारी

पीएम मोदी 24 को केरल पहुंचेगे। यहां पर वो एक रोडशो करें और जनसभा को संबोधित भी करने वाले हैं। केरल बीजेपी को पीएम के इस दौरे से बहुत उम्मीदें हैं। पार्टी दक्षिण भारत में अपना कैडर बढ़ा रही है। पीएम मोदी के रोडशो के दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसको देखते हुए अब ये धमकी भरा पत्र मिलना चिंता की बात है। हालांकि ये लेटर फेक भी हो सकता है लेकिन इसको हल्के में नहीं लिया जा सकता। सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चैम्पियन चेन्नई के आगे RCB पस्त

नए कप्तान के नेतृत्व में चैम्पियन चेन्नई ने IPL...

चेले केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर गुरु अन्ना की टिप्पणी, आप का ज़ोरदार पलटवार

आम आदमी पार्टी ने ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री...

फीकी रही पंत की वापसी, पंजाब ने दिल्ली को हराया

डेढ़ साल बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले दिल्ली...

आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी, चेन्नई में होगा फाइनल

आईपीएल की शुरुआत तो हो चुकी है, आज छठा...