depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Air india के पायलटों की चेतावनी, नौकरी से निकाले जाने पर उठाएंगे कोई भी कदम

इंटरनेशनलAir india के पायलटों की चेतावनी, नौकरी से निकाले जाने पर उठाएंगे...

Date:

नई दिल्ली। एयर इंडिया के पायलट संगठित हो गए हैं। एयर इंडिया पायलटों की दोनों यूनियनों ने चेतावनी जारी की है कि अगर किसी सदस्य को नौकरी से निकाला गया तो वे किसी भी हद तक जा सकता हैं और कोई भी कदम उठा सकते हैं।

एयर इंडिया की 2 पायलट यूनियनों ने ये चेतावनी सोमवार को हुई बैठक के बाद सर्व सम्मति से लिए निर्णय के बाद जारी की है। जिसमें कहा ​है कि अगर एयरलाइन की संशोधित सेवा शर्तों पर हस्ताक्षर न करने की वजह से किसी सदस्य को नौकरी से निकाला गया तो वे अपने सहकर्मी की बहाली के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं।

आईसीपीए ने भेजा एयर इंडिया को कानूनी नोटिस

इंडियन कॉमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) ने पिछले शुक्रवार को एयर इंडिया को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि एयरलाइन संशोधित सेवा समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए लोगों पर व्यक्तिगत दबाव बना रही है।

सोमवार को पारित संयुक्त प्रस्ताव में ICPA और इंडियन पायलट्स गिल्ड (IPG) ने कहा, ‘अगर हमारी यूनियनों के किसी भी सदस्य को संशोधित सेवा शर्तों पर हस्ताक्षर न करने के कारण प्रबंधन निलंबित करता है तो ICPA और IPG अपने सदस्यों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं, जब तक उन्हें बहाल नहीं कर दिया जाता।’

एयर इंडिया ने 17 अप्रैल को पायलटों और केबिन क्रू के लिए नए वेतन ढांचे की घोषणा की थी। इसमें पायलटों के गारंटीयुक्त फ्लाइंग अलाउंस को दोगुना कर 40 घंटे कर दिया गया था। इसके साथ ही पायलटों को सेवा के वर्ष के आधार पर सर्विस रिवॉर्ड दिया जाएगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related